All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Tata ग्रुप का ये दिग्गज शेयर करा सकता है नुकसान! मुनाफा दोगुने से ज्यादा, फिर भी ब्रोकरेज ने पोर्टफोलियो से घटाने की दी सलाह

Tata Steel के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में यह शेयर एनएसई पर जोरदार तेजी के साथ 1215 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि शुक्रवार को यह 1176 रुपये पर बंद हुआ था.

Tata Group Stock: Tata Steel के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में यह शेयर NSE पर जोरदार तेजी के साथ 1215 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि शुक्रवार को यह 1176 रुपये पर बंद हुआ था. असल में वीकेंड पर कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किए थे. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर करीब 159 फीसदी बढ़कर 9573 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि तिमाही आधार पर घटा है. नतीजों के बाद कुछ ब्रोकरेज हाउस ने शेयर घटाने या इसमें न्यूट्रल की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि मुनाफा बेहतर रहा है लेकिन कंसो EBITDA में कमी आई है. वहीं प्राइस ट्रैजेक्टरी भी डाउनवर्ड है, जिससे आगे EBITDA पर और असर आ सकता है. हालांकि कुछ ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश भी हैं.

EBITDA पर आ सकता है असर

ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटी ने Tata Steel के शेयर को पोर्टफोलियो से रिड्यूस करने यानी घटाने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का कंसो EBITDA Q3FY22 में उम्मीद से बेहतर 15900 करोड़ रुपये रहा है. लेकिन स्टैंडअलोन EBITDA तिमाही आधार पर 2000 रु/te घटा है. हालांकि Tata Steel Europe (TSE) ने सरप्राइज किया है और EBITDA में सिर्फ 30 डॉलर/te की कमी तिमाही आधार पर आई है. वहीं हायर कुकिंग कोल प्राइस और स्टील रीयलाइजेशन में डाउन ट्रेंड के चलते आगे भी EBITDA प्रभावित होगा. नेट डेट की बात करें तो यह 63000 करोड़ बना हुआ है. आगे यह और बढ़ने की आशंका है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए टारगेट 1000 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि अगली कुछ तिमाही तक दबाव देखने को मिल सकता है.

इस वजह से कंसोलिडेटेड बिजनेस पर असर

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Tata Steel के शेसर पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट 1235 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंसो रेवेन्यू में सालाना आधार पर 45 फीसदी ग्रोथ रही है और यह 60780 करोड़ है, जो अनुमान से बेहतर है. कंसो बिजनेस पर असर आया है. ब्रोकरेज का कहना है कि स्टील प्राइस डाउनवर्ड ट्रैजेक्टरी में है. आस्ट्रेलिया में मौसम संबंधी फैक्टर की वजह कुकिंग कोल प्राइस में तेजी आ सकती है, जिससे Tata Steel के EBITDA पर निगेटिव असर होगा.

ये ब्रोकरेज हाउस हैं पॉजिटिव

वहीं ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने शेयर पर ओवरवेट रेटिंग दी है और टारगेट 1850 रुपये का तय किया है. ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी ने कर्ज घटाया है. वहीं CLSA ने भी निवेश की सलाह देते हुए टारगेट 1820 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज के अनुसार घरेलू कारोबार से अच्छा मुनाफा आया है. लेकिन यूरोप के मुनाफे पर असर पड़ा है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top