All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Manyavar IPO: वेदांत फैशन में किया है निवेश? ग्रे मार्केट के समझें संकेत, ऐसे चेक करें शेयर अलॉटमेंट

ipo (1)

16 फरवरी को Manyavar की पैरेंट कंपनी Vedant Fashions का स्टॉक बाजार में लिस्ट होगा. फिलहाल ग्रे माकेग्ट में शेयर इश्यू प्राइस की तुलना में 10 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. फिलहाल जिन निवेशकों ने इसमें पैसा लगाया है, उन्हें शेयर अलॉटमेंट का इंतजार होगा.

Manyawar IPO Share Allotment Status: एथनिक वियर ब्रॉन्ड मान्यवर (Manyavar) की पैरेंट कंपनी वेदांत फैशन्स लिमिटेड (Vedant Fashions) के IPO को निवेशकों का ठीक ठाक रिस्पांस मिला है. यह ओवरआल 2.57 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इश्यू निवेश के लिए 8 फरवरी तक खुला था. IPO के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 11 फरवरी को होगा. सफल आवेदकों के डीमैट अकाउंट में 15 फरवरी तक शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे. 16 फरवरी को Vedant Fashions का स्टॉक बाजार में लिस्ट होगा. फिलहाल ग्रे माकेग्ट में शेयर इश्यू प्राइस की तुलना में 10 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. फिलहाल जिन निवेशकों ने इसमें पैसा लगाया है, उन्हें शेयर अलॉटमेंट का इंतजार होगा. निवेशक बीएसई और रजिस्ट्रार की वेबसाइड से अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.

निवेशकों का कैसा रहा रिस्पांस

Vedant Fashions के IPO में रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व था. यह हिस्सा आखिरी दिन तक 39 फीसदी ही भरा है. QIB यानी क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व था. यह हिस्सा 7.49 गुना भरा है. जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह अबतक 1.07 गुना भरा है. ओवरआल यह इश्यू यह इश्यू 2.57 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

विकल्प 1: BSE की वेबसाइट से

इसके लिए पहले आपको BSE की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: bseindia.com/investors/appli_check.aspx
उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा.
फिर ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम (Vedant Fashions) डालना होगा.
उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करना होगा.
उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी.
अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.

विकल्प 2: रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर

Link Intime India Private Ltd इस इश्यू की रजिस्ट्रार है.
इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html
ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम (Vedant Fashions) टाइप करें.
इसके बाद बॉक्स में PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट ID डालें
फिर कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें. फिर आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा.

फ्लैट हो सकती है लिस्टिंग

ग्रे मार्केट की बात करें तो Vedant Fashions का शेयर अभी ग्रे मार्केट में 10 रुपये प्रीमियम पर है. कंपनी ने आईपीओ के तहत प्राइस बैंड 824-866 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस ट्रेंड से लगता है कि शेयर की बाजार में लिस्टिंग फ्लैट हो सकती है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top