All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

February 2022 car discounts: Maruti Suzuki की इन गाड़ियों पर मिल रहा 45 हजार तक डिस्काउंट, जानिए किस कार पर होगी कितनी बचत

February 2022 car discounts: फरवरी 2022 में मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों को कई डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जिनके बारे में हमने यहां आपका बताया है.

February 2022 car discounts: देश की कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में एक दर्जन से ज्यादा मॉडल बेचती है. उनमें से कई गाड़ियों को ग्राहक बेहद पसंद करते हैं. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपने ग्राहकों को इन गाड़ियों पर कई शानदार ऑफर दे रही है. अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो इन ऑफर्स के ज़रिए हजारों रुपये बचा सकते हैं. फरवरी 2022 में मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों को कई डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जिनके बारे में हमने यहां आपका बताया है.

मारुति सुजुकी एरिना कार डिस्काउंट – फरवरी 2022

Maruti Suzuki Alto

देश में मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती पेशकश ऑल्टो फिलहाल 33,000 रुपये तक के बेनिफिट के साथ उपलब्ध है. इस डील में 15,000 रुपये का कैश बेनिफिट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है. इसके अलावा, इस महीने ऑल्टो की खरीद पर 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट भी लागू है.

Maruti Suzuki S-Presso

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो एक फंकी-लिटिल हैचबैक है. इस महीने इसे खरीदने पर आपको 28,000 रुपये तक की छूट मिलेगी. इसमें 15,000 रुपये का कैश बेनिफिट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.

Maruti Suzuki Eeco

कंपनी की एकमात्र वैन ईको भी 28,000 रुपये तक के बेनिफिट के साथ बिक्री पर है. इसे 10,000 रुपये के कैश बेनिफिट, 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये के कॉर्पोरेट बेनिफिट के साथ खरीदा जा सकता है.

Maruti Suzuki Celerio

हाल ही में लॉन्च मारुति सुजुकी – सेलेरियो भी 23,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. इस डिस्काउंट में 10,000 रुपये का कैश बेनिफिट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है.

Maruti Suzuki WagonR

मारुति सुजुकी वैगनआर पिछले महीने देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. जाहिर है यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी होगी ही. इस महीने इसे 3,000 रुपये के कॉरपोरेट बेनिफिट, 10,000 रुपये के एक्सचेंज डिस्काउंट और 10,000 रुपये के कैश बेनिफिट के साथ खरीदा जा सकता है.

Maruti Suzuki Swift

मारुति सुजुकी स्विफ्ट कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है. WagonR की तरह इसे 3,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये कैश डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है.

Maruti Suzuki  Dzire

भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी डिजायर सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान में से एक है. यह अभी 10 हज़ार रुपये के एक्सचेंज बोनस और इतने ही कैश डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. साथ ही इस महीने इसकी खरीदारी पर 3,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी लागू है.

Maruti Suzuki Vitara Brezza

Maruti Suzuki Vitara Brezza को फिलहाल 18,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. इस महीने खरीदारी पर 5,000 रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस लागू है. इसमें 3,000 रुपये के कॉरपोरेट डिस्काउंट का फायदा भी उठा सकते हैं.

मारुति सुजुकी नेक्सा कार डिस्काउंट – फरवरी 2022

Maruti Suzuki Ignis

मारुति सुजुकी नेक्सा लेबल की सबसे किफ़ायती पेशकश इग्निस इस महीने भी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. 5,000 रुपये का अपफ्रंड कैश बेनिफिट 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ लागू है. इसके अलावा, इस महीने खरीदारी करने पर 2,100 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी लागू है.

Maruti Suzuki Baleno

इस महीने मारुति सुजुकी बलेनो खरीदने पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनेफिट लागू है. अगर आप इसका मैन्युअल ट्रिम खरीदना चाहते हैं, तो डायरेक्ट कैश बेनिफिट के रूप में 10,000 रुपये की अतिरिक्त छूट की पेशकश की जाएगी.

Maruti Suzuki Ciaz

कंपनी की सी-सेगमेंट कार मारुति सुजुकी सियाज़, इस महीने 30,000 रुपये तक की छूट के साथ बिक्री पर उपलब्ध है. इस डील में 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है.

Maruti Suzuki S-Cross

मारुति सुजुकी एस-क्रॉस 45,000 रुपये तक के भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. बेनिफिट में 15,000 रुपये का डायरेक्ट कैश इंसेंटिव, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है.

इन पर नहीं है डिस्काउंट

फिलहाल Ertiga और XL6 पर Maruti Suzuki कोई डिस्काउंट नहीं दे रही है. इसी तरह किसी भी कार के सीएनजी मॉडल पर कोई छूट नहीं दी जा रही है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top