All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Guava Benefits: सफेद और गुलाबी अमरूद में क्या है अंतर? जानें अमरूद से जुड़े कुछ सवाल-जवाब

Guava Benefits: क्या अमरूद खाने के बाद पानी का सेवन करना चाहिए या नहीं? सफेद अमरूद और गुलाबी अमरूद के बीच में क्या अंतर होता है? इन सभी सवालों के जवाब का पता होना जरूरी है. जानते हैं इनके बारे में…

Guava Benefits: सर्दियों में अमरूद का सेवन काले नमक के साथ किया जाता है. यह न केवल स्वाद में अच्छा है बल्कि इसके अंदर पाए जाने वाले पोषक तत्व बेहद उपयोगी हो सकते हैं. अमरूद (Guava) के पोषक तत्वों की बात की जाए तो इसके अंदर उर्जा, फैट, प्रोटीन, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन के, विटामिन बी सिक्स, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, पोटेशियम, सोडियम, जिंक, कॉपर आदि पोषक तत्व (Guava Nutrition) पाए जाते हैं जो अमरुद को (Guava uses) और शक्तिशाली बना देते हैं. ऐसे में अमरूद से जुड़े कुछ सवाल अक्सर लोगों के मन में आते हैं. जानते हैं न्यूट्रिशनिस्ट और वैलनेस एक्सपर्ट वरुण कत्याल से उनके जवाब…

1 – गुलाबी और सफेद अमरूद के बीच क्या अंतर होता है?
बता दें कि सफेद अमरूद और गुलाबी अमरूद के अंदर पाए जाने पोषक तत्व एक ही होते हैं. मगर हां, इन दोनों के रंग और स्वाद दोनों में अंतर होता है. कुछ जगहों पर गुलाबी अमरुद मौजूद होता है तो कुछ जगह पर सफेद अमरुद पाया जाता है. 

2 – अमरूद खाने के बाद पानी पीना चाहिए या नहीं?
अमरूद के सेवन के बाद पानी नहीं पीना चाहिए. वरना इससे व्यक्ति को गले से संबंधित समस्या या सर्दी जुकाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

3 – कितनी मात्रा में करें अमरूद का सेवन?
अमरूद का सेवन उनके आकार पर निर्भर करता है. आप 1 दिन में दो से तीन अमरूद मध्य आकार के खा सकते हैं. लेकिन इससे पहले डायटिशियन की सलाह लेनी जरूरी है.

4 – कब करें अमरूद का सेवन?
व्यक्ति अमरूद का सेवन ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के बीच में कर सकता है, इससे सेहत को कोई नुकसान नहीं हो सकता. हालांकि सुबह की धूप में अमरूद का सेवन काले नमक के साथ किया जाए तो स्वाद और सेहत दोनों के लिए बेहतर है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top