All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Investment Tips: SIP में निवेश करने के लिए अपनी जरूरत के अनुसार चुनें प्लान, कम निवेश में मिलेगा बेहतर रिटर्न

Investment Plan: SIP के जरिए आप म्‍यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. यह बैंक के RD की तरह काम करता है जिसमें हर महीने बैंक में जमा पैसों में से कुछ हिस्सा SIP में निवेश हो जाता है.

Read More:LIC Kanyadan Scheme: बेटी की शादी के लिए मिलेंगे पूरे 31 लाख रुपये और निवेश 200 रुपये से भी कम, जानें इस स्कीम को

SIP Investment Plan: जीवन में पैसे कमाने के साथ-साथ सही तरीके से बचत करने का भी अपना महत्व होता है. कई बार बिना सही जानकारी के लोग कहीं भी निवेश कर देते हैं. इस कारण बाद में उन्हें बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ता है. इसलिए हम आपको स्मार्ट मनी मेकिंग का तरीका बता रहे हैं. इसमें आप कम निवेश में 10 लाख के मालिक बन सकते हैं. अगर हर दिन 10 रुपये का निवेश करते हैं तो भविष्य में 10 लाख के मालिक बन जाएंगे. इसमें 30 साल का समय लग जाएगा.

यह स्कीम है सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी (SIP). अगर आप कम रिस्क में ज्यादा से ज्यादा रिटर्न (More Return less Investment) पाना चाहते हैं तो सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) एक बेहतरीन निवेश ऑप्शन (Best Options for Investment) हो सकता है. इस प्लान की सबसे खास बात ये हैं कि आप इसका चुनाव अपनी जरूरतों के हिसाब से कर सकते हैं.

क्या होता है SIP?
SIP के जरिए आप म्‍यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. यह बैंक के आरडी (Bank RD) की तरह काम करता है जिसमें हर महीने बैंक में जमा पैसों में से कुछ हिस्सा एसआईपी में निवेश (SIP Investment) हो जाता है. लेकिन, इस निवेश की खास बात ये है कि यह बैंक के आरडी स्कीम से ज्यादा रिटर्न देता है. इसमें निवेश पर आपको कंपाउंडिंग ब्याज (Compounding Rate of Interest) का लाभ मिलता है. तो चलिए हम आपको SIP के प्रकार के बारे में बताते हैं.

डेली एसआईपी (Daily SIP) क्या है?
अगर आप हर दिन अपनी कमाई का कुछ हिस्सा म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करना चाहते हैं तो डेली एसआईपी अपने लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. यह कारोबारी वर्ग के लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि वह रोज का रोज कमा कर अपनी जरूरत के अनुसार निवेश कर सकते हैं.

वीकली एसआईपी (Weekly SIP) क्या है?
डेली एसआईपी की ही तरह मंथली एसआईपी का भी ऑप्शन मौजूद है. इसमें आप हर हफ्ते में चार बार निवेश कर सकते हैं. इस प्लान का यह फायदा है कि आप छोटे-छोटे निवेश में बड़ा लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इस तरह के निवेश में रिस्क भी कम हो जाता है.

Read More:Pension Scheme: आपकी भी उम्र है 60 साल तो आपके खाते में हर महीने आएंगे 1800 रुपये, सरकार ने किया ऐलान, जानें किसे मिलेगा फायदा?

मंथली एसआईपी (Monthly SIP) क्या है?
वहीं नौकरीपेशा लोगों के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है मंथली मंथली एसआईपी. आप अपनी सैलरी मिलने के बाद एक हिस्सा एसआईपी में निवेश कर सकते हैं. यह निवेश का तरीका नौकरीपेशा व्यक्ति और छोटे निवेशकों के लिए बहुत प्रभावी है. ऐसे में आप अपनी जरूरत के हिसाब से निवेश कर अपना SIP प्लान का चुनाव कर सकते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top