All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Ruchi Soya FPO: फरवरी के आखिर तक आ सकता है रुचि सोया का एफपीओ, बाजार से 4300 करोड़ जुटाने की है तैयारी

Ramdev

Ruchi Soya FPO: रुचि सोया (Ruchi Soya) के फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) फरवरी 2022 आखिर तक बाजार में आ सकता है. रुचि सोया को 4300 करोड़ रुपये के फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर की सेबी से मंजूरी पहली ही मिल चुकी है

Ruchi Soya FPO: बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद ग्रुप की कंपनी रुचि सोया (Ruchi Soya) का फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) फरवरी 2022 के आखिर तक बाजार में आ सकता है. सूत्रों के मुताबित रुचि सोया का 4300 करोड़ रुपये के फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) लाने फरवरी के आखिरतक बाजार में आ सकता है जिसकी सेबी से मंजूरी पहली ही मिल चुकी है. 

दरअसल रुचि सोया (Ruchi Soya) में पब्लिक शेयरहोल्डिंग सिर्फ 1.1 फीसदी है. सेबी (SEBI) के नियम के मुताबिक, दोबारा लिस्टिंग के 18 महीने के अंदर कंपनी के लिए अपनी शेयरहोल्डिंग बढ़ाकर 10 फीसदी करना अनिवार्य है. योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने 2019 में रुचि सोया का अधिग्रहण किया था

पतंजलि ने बैंकरप्सी प्रोसेस के तहत 4,350 करोड़ रुपये में रुचि सोया का अधिग्रहण किया था. खास बात यह है कि जिन बैंकों ने इस अधिग्रहण के लिए रुचि सोया को लोन दिया, वे इससे पहले रुचि सोया को भी लोन दे चुके थे. पतंजलि की रुचि सोया में करीब 99 फीसदी हिस्सेदारी वाले शेयर बैंकों के पास है. रुचि सोया का एफपीओ के जरिए हासिल रकम से बैंकों का पैसा लौटाने का प्लान है. 

शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट के बावजूद रुचि सोया का शेयर हरे निशान में बंद हुआ है. रुचि सोया का शेयर 1.60 फीसदी की तेजी के साथ 823 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है. आपको बता दें रुचि सोया का मार्केट कैपिटलाईजेशन 24,352 करोड़ रुपये है. पर ये देखना होगा रुचि सोया के फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर किस भाव पर कंपनी जारी करती है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top