All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

अब होगी Maruti Suzuki की धमाकेदार एंट्री, 1 चार्ज में 500 KM तक चलेगी इलेक्ट्रिक SUV

Maruti Suzuki बहुत जल्द Toyota के साथ मिलकर भारत में अपनी पहली Electric Car लाने वाली है. ये एक इलेक्ट्रिक SUV होगी जो सिंगल चार्ज में 500 KM तक रेंज देगी.

  • Maruti Suzuki की इलेक्ट्रिक SUV
  • Toyota के साथ मिलकर होगी तैयार
  • 1 चार्ज में मिलेगी 500 KM तक रेंज

नई दिल्लीः मारुति सुजुकी भारतीय ग्राहकों के दिलों पर राज करती है और पेट्रोल के साथ सीएनजी वाहनों में कंपनी का मुकाबला करना बाकी निर्माता कंपनियों के लिए काफी चुनौती भरा काम है. और अब कंपनी एक धमाकेदार पेशकश लेकर आ रही है जो कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक वाहन होगा. इंटरनेट पर सामने आई रिपोर्ट के अनुसार मारुति सुजुकी टोयोटा के साथ अपनी साझेदारी के अंतर्गत कंपनी की पहली मिडसाइज Electric SUV लाने वाली है. शुरुआती तौर पर इसका कोडनेम YY8 रखा गया है.

ह्यून्दे क्रेटा के मुकाबले बड़ी और चौड़ी

मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक SUV ब्रांड की नई डिजाइन फिलॉसफी पर तैयार की जा रही है जिसे दिखने में काफी आकर्षक और भविष्य में आने वाले वाहनों जैसा बनाया जाएगा. इस इलेक्ट्रिक SUV को ग्लोबल मार्केट में बेचने के हिसाब से तैयार किया जाएगा क्योंकि टोयोटा भी इसे अपनी बैजिंग के साथ बेचने वाली है. इसकी कुल लंबाई 4.2 मीटर के आस-पास होगी जिससे ये ह्यून्दे क्रेटा के मुकाबले बड़ी और चौड़ी होगी. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला एमजी जैडएस ईवी से होगा.

कीमत 13-15 लाख रुपये होगी

अनुमान लगाया जा रहा है कि नई मारुति सुजुकी YY8 की कीमत 13-15 लाख रुपये होगी जो जैडएस ईवी से कम होगी और इस कीमत के हिसाब से नई इलेक्ट्रिक SUV का मुकाबला टाटा नैक्सॉन ईवी के साथ होगा जिसे कुछ ही दिनों में अपडेट करके बढ़ी हुई रेंज में पेश किया जाना है. कंपनी की नई ईवी हमारे मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर ग्राहकों की सोच और बाजार का माहौल दोनों बदल सकती है क्योंकि इस ब्रांड पर लोगों को भरोसा है और जिस हिसाब से टाटा नैक्सॉन ईवी की बिक्री जारी है, उस हिसाब से मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार गेम चेंजर साबित हो सकती है.

1 चार्ज में 500 KM तक रेंज

YY8 को 27पीएल प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है जो टू-व्हील और 4-व्हील ड्राइव में आता है. इसका 2डब्ल्यूडी वेरिएंट सबसे सस्ता होगा जो 48 किलोवाट-आर बैटरी पैक के साथ आएगा, इसे एक चार्ज में 400 किमी तक चलाया जा सकेगा, वहीं 4डब्ल्यूडी वेरिएंट 59 किलोवाट-आर बैटरी पैक के साथ आएगा जो डुअल इलेक्ट्रिक मोटर से लैस होगा. ये वेरिएंट एक चार्ज में 500 किमी तक रेंज देगा. सस्ते वेरिएंट की ताकत 138 हॉर्सपावर होगी, वहीं ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में इसकी क्षमता 170 हॉर्सपावर हो जाती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top