All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

रूस पर नहीं चल रहा कोई जोर, यूक्रेन की सीमा पर 1 लाख नहीं 1.30 लाख सैनिक मौजूद!

रूस-यूक्रेन विवाद हल होता नजर नहीं आ रहा है. अमेरिका ने दावा किया है कि रूस ने यूक्रेन की सीमा पर सैनिकों का जमावड़ा बढ़ा दिया है. सीमा पर रूस के एक लाख नहीं बल्कि 1,30,000 से अधिक सैनिक मौजूद हैं.

  • रूस पर नहीं हो रहा चेतावनी का असर
  • यूक्रेन सीमा पर बढ़ा रहा सैनिकों का जमावड़ा
  • रूस और यूक्रेन में चल रहा है विवाद

Read More:रूस करने वाला है यूक्रेन पर हमला! अमेरिका और ब्रिटेन ने कही ये बात; जानें क्या है असल स्थिति

मॉस्को: पश्चिमी देशों की चेतावनी के बावजूद रूस (Russia) यूक्रेन की सीमा (Ukraine Border) पर अपने सैनिकों का जमावड़ा बढ़ा रहा है. अमेरिका (America) का दावा है कि यूक्रेन की सीमा पर रूस के 1 लाख नहीं बल्कि 1,30,000 से अधिक सैनिक मौजूद हैं. यूएस ने यह दावा ऐसे समय किया है जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) रूसी आक्रमण संबंधी चेतावनी को तूल न देने के बात कह चुके हैं. 

Biden ने 50 मिनट की बात

व्हाइट हाउस (White House) ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने रविवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ करीब 50 मिनट तक बात की और उन्हें समर्थन की प्रतिबद्धता दोहराई. वहीं, नाम उजागर न करने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिका ने यूक्रेन की सीमा पर रूसी सैनिकों की एक लाख की संख्या के अपने दावे में सुधार करते हुए रविवार को 1,30,000 से अधिक सैनिकों का जमावड़ा होने का दावा किया है.

कुछ उड़ानों को किया गया रद्द

अमेरिका के मुताबिक, चेतावनी दी है कि अधिक संख्या में रूसी सैनिक यूक्रेन की सीमा के पास जमा हो रहे हैं और कुछ उड़ानों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं. बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कुछ दिनों के भीतर रूस द्वारा आक्रमण करने के विषय में कहा है कि उन्हें अब तक इस संबंध में संतोषजनक सबूत नहीं मिले हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि इस मुद्दे को तूल न दिया जाए.

Read More:Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन पर कभी भी हमला कर सकता है रूस, आज पुतिन से फोन पर बात करेंगे बाइडन

यूक्रेन को तीन तरफ से घेरा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूसी सैनिकों ने यूक्रेन को तीन ओर से घेर लिया है. हालांकि, इसके बावजूद यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अपने लोगों से संयम बरतने को कहा है. उनका कहना है कि इस बात के पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं कि रूस अगले कुछ दिनों में हमला बोल सकता है. वहीं, रूस का कहना है कि सैनिकों का जमावड़ा उसके सैन्य अभ्यास का हिस्सा है और इसका इरादा हमला करने का नहीं है.  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top