BSEB 10th Board Exam 2022: आज गणित का पेपर है, 9.30 बजे से 12.45 बजे तक पहली शिफ्ट और 1.45 बजे से लेकर पांच बजे तक दूसरी शिफ्ट का पेपर होगा.
नई दिल्ली: Bihar Board 2022: बिहार स्टेट एजुकेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा आज से 10वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम शुरू किए जा रहे हैं. 17 फरवरी से शुरू होने वाले एग्जाम 24 फरवरी 2022 तक चलेंगे. आज गणित का पेपर है, 9.30 बजे से 12.45 बजे तक पहली शिफ्ट और 1.45 बजे से लेकर पांच बजे तक दूसरी शिफ्ट का पेपर होगा.
16.48 लाख स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम
इस बार 10वीं बोर्ड एग्जाम में करीब 16.48 लाख स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे, इनमें 8.06 लाख छात्राएं और 8.42 लाख छात्र शामिल रहेंगे. स्टूडेंट्स ध्यान दें कि पहली शिफ्ट के एग्जाम के लिए 9.20 और दूसरी शिफ्ट के पेपर के लिए 1.35 बजे के बाद एंट्री नहीं दी जाएगी.
इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन
- एडमिट कार्ड के साथ ही एंट्री मिलेगी.
- ब्लू व ब्लैक पेन का इस्तेमाल करें.
- MCQ वाली OMR शीट के लिए डेढ़ घंटे का टाइम मिलेगा.
- इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की परमिशन नहीं रहेगी.
- मास्क लगाकर आएं.
- डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें.
- कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें.
- एग्जाम सेंटर में जूते-मोजे पहन कर एंट्री ले सकेंगे.
एग्जाम सेंटर पर रहेगी सुरक्षा
- एग्जाम सेंटर में एंट्री पर तलाशी होगी
- मेन गेट पर पुलिस बल तैनात होगा
- एग्जाम सेंटर में कोई भी मोबाइल फोन नहीं रख सकेंगे