All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

भारत में बढ़ गई है करोड़पतियों की संख्या, इन तीन शहरों में रहते हैं सबसे ज्यादा धनकुबेर, जानिए क्या है उनकी पसंद

Money

भारत में जहां गरीबों की संख्या बढ़ी है वहीं करोड़पतियों की संख्या भी बढ़ी है, भारत के इन तीन शहरों में रहते हैं सबसे ज्यादा धनकुबेर, जानिए क्या है इन मिलियनेयर्स की पसंद..

Millionaire Households In India: भारत में कोरोना वायरस महामारी से हुए आर्थिक नुकसान की खबरों के बीच एक खबर आपको आश्चर्य में डाल सकती है कि भारत में करोड़पति  (Millionaire) परिवारों की संख्या में पिछले कुछ सालों में बढ़तोरी देखने को मिली है. पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष करोड़पति परिवारों की श्रेणी में  11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और ये करोड़पति परिवार देश के तीन शहरों में रहते हैं, जिसमें से पहले नंबर पर मुंबई है, दूसरे नंबर पर दिल्ली और तीसरे नंबर पर कोलकाता है. ये खुलासा हुआ है प्रतिष्ठित  आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया (IIFL Wealth Hurun India) की रिपोर्ट में.

देश में बढ़ी करोड़पतियों की संख्या, खुश होनेवालों की संख्या घटी

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है कि कोरोना वायरस से प्रभावित साल 2021 में भारत में ‘डॉलर मिलियनेयर’ यानी सात करोड़ रुपये से अधिक की निजी संपत्ति रखने वाले करोड़पति लोगों की संख्या 11 प्रतिशत बढ़ी है और ये बढ़कर 4.58 लाख हो गई है. वहीं, इस सर्वेक्षण में ऐसे 350 लोगों से बातचीत के आधार पर पाया गया कि निजी और पेशवर जिंदगी में खुद को खुश बताने वाले लोगों की संख्या 2021 में घटकर 66 प्रतिशत रह गई, जो इसके एक साल पहले 72 प्रतिशत थी. 

गरीबों की संख्या बढ़ी, अमीरों की संख्या भी बढ़ी

भारत में जहां अमीरों की संख्या बढ़ी है वहीं गरीबों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. गरीब और ज्यादा गरीब हो गया तो वहीं अमीर और ज्यादा अमीर हो गया. गरीबों और अमीरों के बीच बढ़ती असमानता को लेकर हाल में आई ऑक्सफैम की रिपोर्ट में भी चिंता जताई गई थी. बेहद अमीर लोगों पर अधिक कर लगाने की लगातार तेज होती मांग के बीच इस सर्वेक्षण में शामिल एक-तिहाई से भी कम लोगों का ही यह मानना है कि अधिक कर चुकाना सामाजिक जिम्मेदारी का एक निर्धारक अवयव है.

मुंबई में रहते हैं सबसे ज्यादा अमीर लोग

सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2026 तक भारत में ‘डॉलर मिलियनेयर’ की संख्या 30 प्रतिशत बढ़कर छह लाख तक पहुंच जाएगी. हुरुन रिपोर्ट कहती है कि मुंबई में सबसे अधिक 20,300 ‘डॉलर मिलियनेयर’ रहते हैं. इसके बाद दिल्ली में 17,400 और कोलकाता में 10,500 ‘डॉलर मिलियनरी’ परिवार हैं.

जानिए अमीर लोगों को क्या है पसंद…

इस सर्वेक्षण में शामिल दो-तिहाई से अधिक डॉलर मिलियनेयर ने कहा कि वे अपने बच्चों को शिक्षा के लिए विदेश भेजना पसंद करेंगे, जिसमें अमेरिका उनकी पहली पसंद है. सर्वेक्षण के मुताबिक एक चौथाई ‘डॉलर मिलियनेयर’ की पसंदीदा कार मर्सिडीज बेंज है और वे हर तीन साल में अपनी कारों को बदलते हैं. इंडियन होटल्स का होटल ताज सबसे पसंदीदा अतिथि सत्कार ब्रांड के रूप में उभरा, जबकि तनिष्क पसंदीदा ज्वैलरी ब्रांड है. हुरुन इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद ने कहा कि अगला दशक लग्जरी ब्रांडों और सेवा प्रदाताओं के लिए भारत में प्रवेश करने के लिए बेहतरीन अवसर है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top