All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Ukraine Crisis: एयर इंडिया 22 फरवरी से चलाएगा भारत-यूक्रेन के बीच तीन फ्लाइट, यहां जानिए डीटेल्स

air-india

Ukraine Crisis: रूस-यूक्रेन विवाद के बीच एयर इंडिया ने अगले सप्ताह यूक्रेन के लिए तीन फ्लाइट्स की घोषणा की है. ये फ्लाइट्स 22, 24 और 26 फरवरी को संचालित की जाएंगी.

Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन के बीच जारी विवाद को देखते हुए एयर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले सप्ताह यूक्रेन के लिए तीन उड़ानें संचालित करने जा रहा है. यह फ्लाइट्स 22, 24 और 26 फरवरी को संचालित की जाएंगी.

Read more:स्टडी: कोरोना से ठीक होने वालों में डिप्रेशन का 40% खतरा, जान देने के ख्याल भी हैं आम

पिछले कुछ समय से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की आशंका बनी हुई है. रूस ने यूक्रेन के साथ लगी हुई अपनी सीमा के पास लगभग 1 लाख सैनिकों को तैनात किया हुआ है. इसके साथ ही उसने ब्लैक सी के पास अपनी नौसेना को अभ्यास के लिए भेजा हुआ है. इन सबको देखते हुए नाटों देशों नें यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं.

हालांकि रूस लगातार इस बात से इंकार कर रहा है कि वह यूक्रेन पर आक्रमण करने की योजना बना रहा है.

यूक्रेन में भारतीयों के संपर्क में है दूतावास

यूक्रेन में भारतीय नागरिकों को सूचना और सहायता प्रदान करने के लिए विदेश मंत्रालय (MEA) ने बुधवार को एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया. इसके अलावा, यूक्रेन में भारतीय दूतावास (Indian embassy in Ukraine) ने पूर्वी यूरोपीय राष्ट्र में भारतीयों के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन भी स्थापित की है.

Read more:22 हजार करोड़ का प्याज सड़ने से बचाने की जद्दोजहद, प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना से ली जाएगी मदद

एयर इंडिया भेजेगा फ्लाइट्स

टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने शुक्रवार को ट्विटर पर कहा कि वह भारत और यूक्रेन के Boryspil International Airport के बीच 22, 24 और 26 फरवरी को तीन उड़ानें संचालित करेगा. 

पैंसेजर्स इन फ्लाइट्स के लिए एयर इंडिया के बुकिंग ऑफिस, वेबसाइट, कॉल सेंटर या ट्रैवल एजेंट से संपर्क कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top