यूक्रेन के साथ जारी गतिरोध के बीच रूस ने युद्ध का ऐलान कर दिया है. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने ये यह घोषणा की
मास्कोः यूक्रेन के साथ जारी गतिरोध के बीच रूस ने युद्ध का ऐलान कर दिया है. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने ये यह घोषणा की. वहीं, संयुक्त राष्ट्र (UN) ने पुतिन से युद्ध रोकने की अपील की है.
रूस ने यूक्रेन के 2 इलाकों को किया था अलग
बता दें कि पिछले कई दिनों से रूस व यूक्रेन के बीच तनाव बरकरार था. इसको लेकर यूरोप सहित पश्चिमी देशों ने दोनों देशों को बातचीत के स्तर से हल ढूंढने को कहा था. इसी बीच रूस ने यूक्रेन के 2 इलाकों को अलग देश के रूप में मान्यता दे दी थी. इसके बाद यूरोप सहित अमेरिका व अन्य देशों ने रूस पर कई प्रतिबंध लगा दिए थे.
Read more:Russia-Ukraine Crisis: रूस-यूक्रेन तनाव के बीच चीन की करेंसी युआन चार साल के उच्च स्तर पर
रूस ने कहा-कब्जे का नहीं कोई इरादा
प्रतिबंध के बावजूद रूस ने आज युद्ध की घोषणा कर दी है. न्यूज एजेंसी AFP के अनुसार, राष्ट्रपति पुतिन ने औपचारिक तौर से युद्ध का ऐलान कर दिया है. ऐसे में पूरी दुनिया सकते में आ गई है. संयुक्त राष्ट्र ने पुतिन को युद्ध रोकने को कहा है. वहीं, पुतिन का कहना है कि रूस पर कब्जे का कोई इरादा नहीं है.