All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

LIC IPO: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा होल्डर्स के लिए जरूरी खबर, एलआईसी आईपीओ में नहीं मिलेगा ये फायदा

LIC ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) समेत ग्रुप पॉलिसी होल्डर्स को LIC IPO में पॉलिसीहोल्डर्स रिजर्वेशन का फायदा नहीं मिलेगा.

LIC IPO: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने बताया कि आईपीओ में एलआईसी आईपीओ में कंपनी के उन पॉलिसी होल्डर्स को रिजर्वेशन कैटेगरी का फायदा नहीं मिलेगा, जिन्होंने ग्रुप इंश्योरेंस प्रोडक्ट ले रखा है. एलआईसी ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना समेत ग्रुप इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स पर पॉलिसीहोल्डर्स रिजर्वेशन का फायदा नहीं मिलेगा.

एलआईसी ने 13 फरवरी, 2022 को मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास अपना DRHP फाइल किया जिसमें उसने इस बात की पूरी जानकारी दी है कि कौन सी पॉलिसी पॉलिसीहोल्डर्स रिजर्वेशन के लिए एलिजिबल है और कौन सी नहीं.

कौन होंगे एलिजिबल पॉलिसीहोल्डर्स

LIC की DRHP के मुताबिक, पॉलिसीहोल्डर्स जिनके पास DRHP की तारीख और बोली/प्रस्ताव ओपेन होने की तारीख के अनुसार LIC की एक या एक से अधिक पॉलिसी हैं और जो भारत के निवासी हैं, वे पॉलिसीधारक आरक्षण भाग के तहत इस प्रस्ताव में आवेदन करने के पात्र होंगे. इसके तहत जिनके पास गैर-व्यक्तिगत बीमा पॉलिसी (Non-individual Insurance Policy) है, वे एलिजिबल पॉलिसी होल्डर्स नहीं हैं.

Read more:वर्क फ्रॉम ऑफिस होगा 12 घंटे, घट जाएगी हाथ में आने वाली सैलरी, साल 2022 से मोदी सरकार लागू करेगी लेबर कोड के नए नियम

क्या है PMJJBY पॉलिसी

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को 2015 में लॉन्च किया गया था. इस पॉलिसी को 18-50 वर्ष के आयु वर्ग के सभी सेविंग अकाउंट होल्डर्स को एक साल के लिए 2 लाख रुपये का जीवन कवर मिलेगा. यह एक रिन्यूबल पॉलिसी है. इसमें किसी भी कारण से मृत्यु को कवर किया जाता है. कस्टमर्स को इसके लिए प्रति वर्ष 330 रुपये का प्रीमियम देना होता है.

एलआईसी पॉलिसी होल्डर्स को मिलेंगे ये बेनेफिट्स

यह सरकारी योजना LIC के माध्यम से ली जाती है. पिछले सप्ताह LIC द्वारा जारी किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, एक पात्र पॉलिसीधारक द्वारा पॉलिसीधारक आरक्षण भाग के तहत अधिकतम बोली राशि 2,00,000 रुपये (पॉलिसीधारक छूट का शुद्ध) से अधिक नहीं होगी.

Read more:Bank Holidays In March 2022: मार्च में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, पढ़ लीजिए छुट्टियों की लिस्ट

एलिजिबल पॉलिसी होल्डर्स के लिए कुल रिजर्वेशन टोटल ऑफर साइज के 10 फीसदी से अधिक नहीं होगा. LIC ने वित्त वर्ष 2021 में करीब 21 मिलियन व्यक्तिगत पॉलिसी (Individual Policies) जारी की. यह कुल नई व्यक्तिगत पॉलिसी की लगभग 75 फीसदी है. IPO भारत सरकार द्वारा बिक्री के लिए प्रस्ताव (OFS) है. LIC शेयरों का कोई ताना इश्यू नहीं ला रहा है.

10 रुपये प्रति शेयर होगी फेस वैल्यू

LIC का यह पब्लिक इश्यू भारतीय शेयर मार्केट के लिए अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा. एलआईसी में सरकार की 100 फीसदी हिस्सेदारी या 632.49 करोड़ से अधिक शेयर हैं. शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है. एक बार लिस्टेड होने के बाद LIC की मार्केट वैल्यू रिलायंस और टीसीएस जैसी बड़ी कंपनियों के बराबर होगा. LIC IPO के मार्च तक आने की संभावना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top