All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

कुरुक्षेत्र में बदमाशों ने दुकान में घुसकर दुकानदार से की मारपीट, काउंटर से निकाली नकदी

rupee

कुरुक्षेत्र के शाहबाद से दुकारदार से लूटपाट का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस शिकायत में बताया कि वह दुकान पर बैठा था। जहां तीन बाइक सवार आए जो दुकान में घुसकर बदमाशी करने लगे। जब दुकानदार ने इसका विरोध किया मारपीट करने लगे।

कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता। कुरुक्षेत्र के शाहाबाद थाना पुलिस के अंतर्गत गांव डीग स्थित सनेटरी की दुकान संचालक के साथ तीन युवकों ने दुकान में घुस कर मारपीट की। आरोपित दुकान के दराज से 10 हजार रुपये भी निकाल कर ले गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। 

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार

शाहाबाद के गांव यारी निवासी शेर सिंह ने शाहाबाद थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह मास्टर के पद से सेवानिवृत है। इस समय गांव डीग के पास यारी–यारा को जाने वाली सड़क पर सेनेटरी की दुकान चलता है।  24 फरवरी 2022 को सायं चार बजे अपनी दुकान पर बैठा था। उसी समय उसके पास एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक आए, जिनमें से एक लड़के के हाथ में डंडा था और मोटरसाइकिल उसकी दुकान के आगे खड़ी करके नीचे उतर कर दुकान के काउंटर के पास आकर कहने लगे कि उन्हें टाइल लेनी है, जब दुकानदार ने उनसे कहा कि वह टाइल नहीं रखता तो उसी समय तीनों युवकों में से एक लड़का घूम कर उसके काउंटर के पास आया और काउंटर की दराज खोलने लगा।

विरोध किया तो बदमाशों ने की मारपीट

जब उसने दराज खोलने से मना किया तो हाथ में डंडा लिए युवक ने डंडे से उसके ऊपर वार किया। आरोपितों ने उसकी डंडे से पिटाई की।  इसी दौरान युवक ने काउंटर के दराज की चाबी छीनी और काउंटर के दराज को खोल लिया और पहले व्यक्ति ने दराज से 10 हजार रुपये छीन कर अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। शिकायतकर्ता ने अपने पुत्र अमरजोत सिंह को दुकान पर बुलाया और सारी बात बताई। उसके पुत्र ने उसका  शाहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया। शिकायत में बताया कि तीनों युवकों  में से एक युवक शाहाबाद निवासी अन्नदीप सिंह था। सामने आने पर वह उनकाे पहचान सकता है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच एसआइ जसविंद्र सिंह को सौंपी है। 

जांच अधिकारी के अनुसार

जांच अधिकारी एसआइ जसविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपितों का सुराग लगाने में जुटी है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top