डीआरआइ विभाग ने विदेश से सोना छुपा कर लाने वाले 3 लोगों से करोड़ों रुपये का पेस्ट बना सोना जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक डीआरआई विभाग के एडिशनल डायरेक्टर नितिन सैनी के दिशा निर्देशों पर यह कार्रवाई की है।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। डीआरआइ विभाग ने विदेश से सोना छुपा कर लाने वाले 3 लोगों से करोड़ों रुपये का पेस्ट बना सोना जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक डीआरआई विभाग के एडिशनल डायरेक्टर नितिन सैनी के दिशा निर्देशों पर विभाग के रीजनल यूनिट अमृतसर के अधिकारियों ने 25 फरवरी को अमृतसर के हवाई अड्डे पर शारजहां से आए तीन व्यक्तियों से जांच की तो पता चला कि इन्होंने सिर पर रहस्यमयी ढंग से हेड गियर में पेस्ट में तैयार किया सोना छुपाया है।
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने इनकी कस्टम चोरी पकड़ते हुए सारा सोना जब्त कर लिया है। सोने का वजन 9 किलो 200 ग्राम है और इसकी मार्केट कीमत 4 करोड रुपये के करीब है। सोना लेकर आए दो व्यक्ति गुरदासपुर व जालंधर के है। इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक इस मामले में आगे विस्तार से जांच की जाएगी। गाैरतलब है कि सोने की तस्करी (Gold Smuggling) के लिए लोग नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-मामूली बात पर पड़ोसियाें ने किया हमला
लुधियाना। माडल टाउन इलाके में मामूली बात को लेकर पड़ाेसियों ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। मारपीट कर घायल करने के बाद आरोपित जान से मारने की धमकियां देते फरार हो गए। अब थाना माडल टाउन पुलिस ने माडल टाउन निवासी कैप्टन सिंह, प्रदीप कुमार, बबलू तथा उनके 5 अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज करके कैप्टन सिंह तथा बबलू को गिरफ्तार कर लिया है ।
एएसआइ हरभेल सिंह ने बताया कि उक्त केस माडल टाउन निवासी इंद्रजीत तनेजा की शिकायत पर दर्ज किया गया। अपने बयान में उसने बताया कि 27 फरवरी के दिन वो अपने बेटे को बस में बैठाने के लिए बस स्टैंड गया था। उनके पड़ोस में रह रहे प्रवासी परिवार के बच्चों ने उनके घर के बाहर रखे फूलों के गमले गिरा कर तोड़ दिए। इंद्रजीत की पत्नी ने जब इसके बारे में कैप्टन सिंह को बताया तो वो उसके साथ गाली गलौज पर उतर आया। विरोध करने पर आरोपितों ने उनके घर में घुस कर उन पर हमला कर दिया। मारपीट कर घायल करने के बाद जान से मारने की धमकियां देते फरार हो गए।