All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

GST Collection: फरवरी 2022 में 1,33,026 करोड़ रुपये रहा जीएसटी कलेक्शन, बीते साल फरवरी से 18 फीसदी ज्यादा कलेक्शन

Gst

फरवरी 2022 के लिए 1,33,026 करोड़ रुपये का सकल जीएसटी राजस्व एकत्र किया गया. ये पांचवा मौका है जब बार जीएसटी संग्रह 1.30 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है.

GST Collection:  फऱवरी 2022 के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए हैं. फरवरी 2022 के लिए 1,33,026 करोड़ रुपये का सकल जीएसटी राजस्व एकत्र किया गया. ये पांचवा मौका है जब बार जीएसटी संग्रह 1.30 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है. फऱवरी 2022 में फरवरी 2021 के मुकाबले जीएसटी कलेक्शन 18 फीसदी ज्यादा रहा है वहीं फऱवरी 2020 के मुकाबले 26 फीसदी कलेक्शन बढ़ा है. 

यह भी पढ़ें: LPG Subsidy: रसोई गैस सिलेंडर पर फिर शुरू हुई सब्सिडी! खाते में आने लगे हैं पैसे, ऐसे करें चेक

फरवरी 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1,33,026 करोड़ रुपये रहा है. वही सीजीएसटी कलेक्शन 24,435 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 30,779 करोड़, आईजीएसटी 67,471 करोड़ रुपये और सेस 10,340 करोड़ रुपये रहा है. केंद्र सरकार का रेवेन्यू फरवरी महीने में रेग्युलर सेटलमेंट के बाद 50,782 करोड़ रुपये रहा है तो राज्यों का टोटल रेवेन्यू 52,688 करोड़ रुपये रहा है. फरवरी 2022 में जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन जहां 18 फीसदी ज्यादा हुआ है वहीं फरवरी 2020 के मुकाबले कलेक्शन 26 फीसदी बढ़ा है. फऱवरी महीने में इंपोर्ट से रेवेन्यू 38 फीसदी ज्यादा हुआ है. 

यह भी पढ़ें: NEW SEBI CHAIRPERSON: माधवी पुरी बुच बनीं SEBI की पहली महिला चेयरपर्सन, लेंगी अजय त्यागी की जगह

वित्त मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए कहा है कि  फरवरी महीना 28 दिनों के होने के कारण जनवरी से छोटा होता है. वहीं फऱवरी में कोरोना महामारी के ओमिक्रोन वैरिएँट के चलते आंशिक लॉकडाउन, नाईट कर्फ्यू और बंदिशें भी राज्यों द्वारा देखी गई है. ये पांचवा मौका है जब जीएसटी कलेक्शन 1.30 लाख करोड़ रुपये के पार गया है. वहीं पहली बार जीएसटी सेस कलेक्शन 10,000 करोड़ रुपये का पार गया है. जो दर्शाता है कि ऑटोमोबाइल सेक्टर जैसे सेक्टर्स में रिकवरी लौटी है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top