यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई करके रूस को अमेरिका और उसके सहयोगी देशों द्वारा आर्थिक प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिका सहित कई देशों ने रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं। इसी पृष्ठभूमि में अमेरिकी कंपनी मास्टरकार्ड ने भी रूस के खिलाफ कदम उठाया है।
न्यूयॉर्क, रॉयटर्स। मास्टरकार्ड इंक ने कहा कि उसने यूक्रेन पर मॉस्को के आक्रमण के कारण रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों के परिणामस्वरूप अपने भुगतान नेटवर्क से कई वित्तीय संस्थानों को अवरुद्ध कर दिया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि मास्टरकार्ड आने वाले दिनों में नियामकों के साथ काम करना जारी रखेगी। इसने मानवीय राहत के लिए 2 मिलियन डॉलर का योगदान देने का भी वादा किया। इससे अलग वीज़ा इंक (Visa Inc) ने एक बयान में कहा कि वह प्रतिबंधों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई कर रहा है और लागू होने वाले किसी भी अतिरिक्त प्रतिबंध का भी पालन करेगा।
ये भी पढ़ें: Ram Janmabhoomi Darshan Package: तीर्थयात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन, अयोध्या सहित इन धार्मिक स्थलों का करें दर्शन
गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिका और उसके सहयोगियों ने रूस के केंद्रीय बैंक के खिलाफ कार्रवाई करने और उसके बैंकों को SWIFT अंतरराष्ट्रीय भुगतान प्रणाली से बाहर करने का ऐलान किया था। इसके बाद रूसी एटीएम पर टूट पड़े और एटीएम के बाहर लंबी-लंबी कतारों में इंतजार करते नजर आए। लोगों को लगा कि प्रतिबंधों के कारण बैंक कार्ड काम करना बंद कर सकते हैं या फिर बैंक नकद निकासी को सीमित कर सकते हैं।
NYSE और Nasdaq ने भी लिया एक्शन
ये भी पढ़ें: आपके आधार कार्ड पर कितने सिम लिए गए हैं, 30 सेकंड में कर लें पता, ये है सबसे आसान उपाय
अमेरिका की ओर से लगातार रूस पर प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। ऐसे में Nasdaq Inc (NDAQ.O) और इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज इंक (ICE.N) NYSE ने भी एक्शन लिया है और अपने एक्सचेंजों में सूचीबद्ध रूस-स्थित कंपनियों के शेयरों के व्यापार पर अस्थायी रूप से रोक दी।
किन-किन कंपनियों के शेयर कारोबार पर लगाई रोक?
Nasdaq में सूचीबद्ध स्टॉक- नेक्सटर्स इंक, हेडहंटर ग्रुप पीएलसी (HHR.O), ओजोन होल्डिंग्स पीएलसी (OZON.O), किवी पीएलसी (QIWI.O) और यांडेक्स (YNDX.O) पर रोक लगाई गई है जबकि NYSE में सूचीबद्ध स्टॉक- Cian PLC (CIAN.N), मेकेल पीएओ और मोबाइल टेलीसिस्टम्स पीएओ पर भी रोक लगाई गई है।