All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Ram Janmabhoomi Darshan Package: तीर्थयात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन, अयोध्या सहित इन धार्मिक स्थलों का करें दर्शन

IRCTC

IRCTC यात्रियों के लिए भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Darshan Special Tourist Train) चलाएगा। यह ट्रेन आगरा कैंट से खुलेगी। राम जन्मभूमि दर्शन पैकेज (Ram Janmabhoomi Darshan package) के तहत ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) जल्द ही भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या की यात्रा करने के इच्छुक यात्रियों के लिए भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Darshan Special Tourist Train) चलाएगा। ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन से रवाना होगी और उत्तर भारत और दक्षिण भारत के कई शहरों से होकर गुजरेगी। आईआरसीटीसी ने इसी ट्रेन के लिए राम जन्मभूमि दर्शन पैकेज (Ram Janmabhoomi Darshan package) लॉन्च किया है। स्पेशल ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ेंIndian Railways: ट्रेनों में जनरल डिब्बों की पुरानी व्यवस्था होगी बहाल, अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे रेल यात्री

इन जगहों की कर सकते हैं सैर

भारत में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में आने के बाद आईआरसीटीसी विभिन्न धार्मिक स्थलों के लिए पैकेज लॉन्च कर रहा है। इस बार राम जन्मभूमि दर्शन, पुरी, गंगासागर यात्रा के लिए भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन का पैकेज लॉन्च किया गया है। यह ट्रेन तीर्थयात्रियों को अयोध्या, वाराणसी, बैद्यनाथ धाम, गंगासागर, पुरी, कोणार्क, गया और कोलकाता के धार्मिक स्थलों तक ले जाएगी।

ये भी पढ़ें: Air Travel To Be Costly: महंगा होगा हवाई सफऱ, 3.2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ हवाई ईंधन की कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर

कितने दिन की है टूर

आईआरसीटीसी के मुताबिक राम जन्मभूमि दर्शन पैकेज की अवधि 9 रात 10 दिन है। इसी पैकेज के तहत एक टिकट की कीमत 9450 रुपये है। यात्री भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन के स्लीपर डिब्बों में यात्रा करेंगे।

इन स्टेशनों से पकड सकते हैं ट्रेन

आगरा कैंट स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के अलावा ट्रेन में चढ़ने और उतरने का विकल्प ग्वालियर, झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी और अयोध्या समेत कई अन्य शहरों में भी उपलब्ध होगा। लोग अपनी सुविधानुसार ट्रेन में चढ़ने और उतरने का विकल्प चुन सकते हैं।

पैकेज में क्या-क्या है शामिल

इस पैकेज में ट्रेन के किराए के साथ नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना शामिल होगा। इस पैकेज में लोकल ट्रांसपोर्ट और गाइड चार्ज भी शामिल हैं। यह ट्रेन 22 मार्च को आगरा कैंट स्टेशन से रवाना होगी और यात्रा 31 मार्च 2022 को समाप्त होगी।

भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध है। बुकिंग आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से भी की जा सकती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top