- Vivo ने Vivo Y33s 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है.
- Vivo Y33s 5G की कीमत करीब 15 हजार रुपये है.
- फीचर्स के मामले में यह प्रीमियम स्मार्टफोन्स को टक्कर देता है.
नई दिल्ली. Vivo Y33s 5G Launched: Vivo ने चीन में वीवो Y33s 5G (Vivo Y33s 5G) की चुपचाप घोषणा कर दी गई है. बता दें, वीवो ने अगस्त 2021 में हीलियो G80 चिप द्वारा संचालित वीवो Y33s 4G (Vivo Y33s 4G) एडीशन की घोषणा की. अब, यह डिवाइस के 5G वर्जन के साथ वापस आ गया है. फोन की कीमत करीब 15 हजार रुपये है, लेकिन फीचर्स के मामले में यह प्रीमियम स्मार्टफोन्स को टक्कर देता है. आइए जानते हैं Vivo Y33s 5G की कीमत (Vivo Y33s 5G Price) और धमाकेदार फीचर्स…
Vivo Y33s 5G Price
Vivo Y33s 5G ने चीनी बाजारों में तीन कॉन्फ़िगरेशन जैसे 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज में प्रवेश किया है. पहले के दो वैरिएंट की कीमत 1,299 युआन (15,502 रुपये) और 1,399 युआन (16,631 रुपये) है. इसे स्नो डॉन, नेबुला ब्लू और फ्लोराइट ब्लैक जैसे रंगों में खरीदा जा सकता है.
Vivo Y33s 5G Specifications
Vivo Y33s 5G में 6.58 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन है. इसमें 6.51 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है जो 1600 x 720 पिक्सल का एचडी + रिज़ॉल्यूशन, 20.07: 9 आस्पेक्ट रेशियो, 269ppi पिक्सल डेंसिटी और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रट प्रदान करती है. सुरक्षा के लिए, यह फेस अनलॉक और साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसी सुविधाओं से लैस है. डिवाइस एंड्रॉइड 12 ओएस पर ओरिजिन ओशनओएस यूआई के साथ शीर्ष पर चलता है.
Vivo Y33s 5G Battery
Dimensity 700 चिपसेट Vivo Y33s 5G के हुड के नीचे मौजूद है. हैंडसेट 4 जीबी/6 जीबी/8 जीबी एलपीपीडीआर4एक्स रैम और 128 जीबी यूएफएस 2.1 स्टोरेज से लैस है. इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो USB-C के जरिए 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Vivo Y33s 5G Camera
Y33s 5G में सेल्फी लेने के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा है. इसके रियर कैमरा सेटअप में 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक एलईडी फ्लैश है. इसमें डुअल सिम सपोर्ट, 5G, 5.8GHz वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और 3.5mm ऑडियो जैक जैसी अन्य सुविधाएं हैं.