LIC MEGA IPO: IPO से पहले एलआईसी ने अपना सीएफओ बदल दिया है. सुनील अग्रवाल अब एलआईसी के नए सीएफओ के तौर पर चार्ज ले लिए हैं. इसके पहले एलआईसी की कार्यकारी निदेशक शुभांगी संजय सोमन सीएफओ का कार्यभार संभाल रही थीं.
LIC MEGA IPO: बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने सुनील अग्रवाल को मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त किया है. सूत्रों ने बताया कि अग्रवाल ने बुधवार को पदभार संभाल लिया. ऐसा पहली बार है, जब एलआईसी ने किसी बाहरी व्यक्ति की सीएफओ नियुक्त किया है.
यह भी पढ़ें: NSE को चाहिए नया बॉस, करोड़ों में होगी सैलरी; इस एक खूबी से बन जाएगी बात
अग्रवाल 12 साल से अधिक समय तक रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस के सीएफओ थे. वह पांच साल तक आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस से भी जुड़े रहें.
इससे पहले एलआईसी की कार्यकारी निदेशक शुभांगी संजय सोमन सीएफओ का कार्यभार संभाल रही थीं
अग्रवाल की नियुक्ति तीन वर्ष की अवधि या 63 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले उम्मीदवार, जो भी पहले पूरा हो जाए, तब तक के लिए की गई है.
गौरतलब है कि एलआईसी मार्च में ही सार्वजनिक होने की तैयारी कर रही थी. हालांकि, रूस-यूक्रेन संघर्ष से उत्पन्न प्रचलित भू-राजनीतिक अस्थिरता के बीच मेगा आईपीओ को टाला भी जा सकता है.