All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

होली पर Indian Railways की खास सुव‍िधा, करोड़ों यात्रियों को मिलेगा फायदा

Indian Railways

इस बार होली के मौके पर हर बार से ज्‍यादा भीड़ रहने की उम्‍मीद है. इसे ध्‍यान में रखकर यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए रेलवे ने स्‍पेशल ट्रेनों की सूचना और ल‍िस्‍ट (List of Holi special trains) जारी कर दी है.

नई द‍िल्‍ली : Special Trains on Holi : होली पर घर जाने का प्‍लान कर रहे लोगों के ल‍िए भारतीय रेलवे (Indian Railways) की तरफ से यात्र‍ियों के ल‍िए खास सुव‍िधा शुरू की है. यह तोहफा यात्र‍ियों को उत्‍तर रेलवे (Northern Railway) की तरफ से द‍िया गया है. होली पर घर जाने वाले यात्र‍ियों को क‍िसी तरह की परेशानी न हो, इसके ल‍िए रेलवे की तरफ से होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Trains) चलाने का फैसला किया गया है.

दरअसल, इस बार होली के मौके पर हर बार से ज्‍यादा भीड़ रहने की उम्‍मीद है. इसे ध्‍यान में रखकर यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए रेलवे ने स्‍पेशल ट्रेनों की सूचना और ल‍िस्‍ट (List of Holi special trains) जारी कर दी है. रेलवे ने इन ट्रेनों का टाइम टेबल (Time Table of Holi special trains) भी बता द‍िया है. आगे देख‍िए होली स्‍पेशल ट्रेन की ल‍िस्‍ट…

1. ट्रेन नंबर – 04048/04047 आनन्‍द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनन्‍द विहार टर्मिनल (सप्‍ताह में 2 दिन)

यह ट्रेन 12.03.2022 से 19.03.2022 तक प्रत्‍येक बुधवार और शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात को 09.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में 13.03.2022 से 20.03.2022 तक प्रत्‍येक गुरुवार और रविवार मुजफ्फरपुर से रात 11.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात 11.30 बजे आनन्‍द विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

कहां-कहां रुकेगी
यह ट्रेन मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा, और हाजीपुर स्‍टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Read more:रेलवे स्‍टेशन पर म‍िलेगा हवाई ट‍िकट, बनेगा PAN व आधार; जानें कब शुरू होगी यह सुव‍िधा

2. ट्रेन नंबर 04060/04059 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर-आनंद विहार (सप्‍ताह में 2 दिन)

यह ट्रेन 11.03.2022 से 22.03.2022 तक हर मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से 10.30 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 02.50 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में 12.03.2022 से 23.03.2022 तक हर बुधवार और शनिवार को जयनगर से शाम 05.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन शाम 07.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

कहां-कहां रुकेगी यह ट्रेन
यह ट्रेन दोनों तरफ से मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ, वाराणसी, पं0 दीन दयाल उपाध्‍याय जं0, बक्‍सर, आरा, पटना, बखत्यिारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्‍तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्‍टेशनों पर रुकेगी.

3. ट्रेन नंबर 04064/04063 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल

यह ट्रेन 12.03.2022 और 19.03.2022 को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 03.30 बजे चलकर अगले दिन रात में 10.30 बजे जोगबनी पहुंचेगी. वापसी में यह जोगबनी से 14.03.2022 और 21.03.2022 को मध्‍य रात्र‍ि 01.20 बजे चलकर अगले दिन 11.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

कहां-कहां रुकेगी ये ट्रेन
दोनों तरफ से यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, अयोध्‍या छावनी, शाहगंज जं0, आजमगढ़, मऊ जं0, बलिया, छपरा, हाज़ीपुर, बरौनी जं0, बेगुसराय, खगडिया, नौगछिया, कटिहार और पूर्ण‍िया जं0 पर रुकेगी.

Read more:होली पर रेलवे ने दिया यात्रियों को तोहफा, शुरू की ये स्पेशल ट्रेनें; यहां चेक करें लिस्ट

4. ट्रेन नंबर 04070/04069 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी-आनंद विहार

यह ट्रेन आनंद विहार से 12.03.2022 से 19.03.2022 तक हर मंगलवार और शनिवार को मध्‍य रात्रि 00.30 बजे चलकर अगले दिन रात को 08.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. वापसी में 13.03.2022 से 20.03.2022 तक हर बुधवार और शनिवार को सीतामढ़ी से मध्‍यरात्रि 00.15 बजे चलकर अगले दिन रात 11.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

कहां-कहां रुकेगी ये ट्रेन
यह ट्रेन दोनों तरफ से गाज‍ियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, पनिया हावा, नरकटियागंज और रक्‍सौल स्‍टेशनों पर रुकेगी.

5. 04412/04411 आनंद विहार टर्मिनल-ृसहरसा-आनंद विहार

ट्रेन नंबर 04412 10.03.2022 से 21.03.2022 तक हर सोमवार और गुरुवार को आनंद विहार टर्मिनल से पूर्वाह्न 11.10 बजे चलकर अगले दिन 11.30 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में यह 11.03.2022 से 22.03.2022 तक हर मंगलवार और शुक्रवार को सहरसा से दोपहर 02.30 बजे चलकर अगले दिन 1.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

कहां-कहां रुकेगी ये ट्रेन

रास्‍ते में यह ट्रेन दोनों तरफ से हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्‍तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगुसराय, खगडिया और एस. बखत्यिारपुर स्‍टेशन पर रुकेगी.

6. ट्रेन नंबर 04068/04067 नई दिल्‍ली-दरभंगा-नई दिल्‍ली

ट्रेन 10.03.2022 से 21.03.2022 तक हर सोमवार और गुरुवार को नई दिल्‍ली से शाम 07.25 बजे चलकर अगले दिन शाम को 04.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में यह 11.03.2022 से 22.03.2022 तक हर मंगलवार और शुक्रवार दरभंगा से शाम 6.00 बजे चलकर अगले दिन शाम 4.40 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी.

कहां-कहां रुकेगी
यह ट्रेन दोनों तरफ से मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, पनियाहावा, नरकटियागंज, रक्‍सौल और सीतामढ़ी स्‍टेशन पर रुकेगी.

7. 04530/04529 श्रीगंगानगर-वाराणसी-श्रीगंगानगर

यह ट्रेन 13.03.2022 से 20.03.2022 तक हर बुधवार और गुरुवार को श्रीगंगानगर से शाम 06.10 बजे चलकर अगले दिन शाम 05.00 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी में 14.03.2022 से 21.03.2022 तक हर सोमवार और गुरुवार को वाराणसी से रात 09.00 बजे चलकर अगले दिन रात 10.15 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी.

कहां-कहां रुकेगी यह ट्रेन
दोनों तरफ से यह ट्रेन रास्‍ते में अबोहर, मलोट, गिद्दडबाहा, बठिंडा, रामपुरा फूल, बरनाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अम्‍बाला छावनी, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुलतानपुर स्‍टेशन पर रुकेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top