All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI, HDFC और ICICI के अकाउंट होल्‍डर्स को होगा फायदा, बैंक लागू करेंगे यह सर्व‍िस?

bank

व‍ित्‍त मंत्री की तरफ से द‍िए गए सुझाव को लागू करने पर एचडीएफसी, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों को सबसे ज्‍यादा फायदा होगा. लोन लेने वालों के लिये प्रोसेस को ज्‍यादा आसान किया जा सकेगा.

नई द‍िल्‍ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने प‍िछले द‍िनों बैंक‍िंग स‍िस्‍टम को लेकर बड़ी बात कही थी. व‍ित्‍त मंत्री की तरफ से द‍िए गए सुझाव को लागू करने पर हर छोटे-बड़े बैंक के खाताधारक को होगा. फाइनेंस म‍िन‍िस्‍टर ने कस्‍टमर्स की जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए बैंक‍िंग स‍िस्‍टम को ज्‍यादा आसान बनाने की बात कही थी.

कब से लागू होगा नया स‍िस्‍टम?

ऐसे में सवाल यह है क‍ि बैंक‍िंग स‍िस्‍टम को बैंकों की तरफ से ग्राहकों की सहूल‍ियत देने के ल‍िए नया स‍िस्‍टम कब से लागू क‍िए जाएंगे. आपको बता दें सरकार की तरफ से लगातार बैंक‍िंग स‍िस्‍टम को ज्‍यादा आसान बनाने के ल‍िए बैंकों को कहा जा रहा है. व‍ित्‍त मंत्री ने कहा था सभी बैंकों को ग्राहकों की सुविधाओं पर ध्यान देने की जरूरत है. इससे लोन लेने वालों के लिये प्रोसेस को ज्‍यादा आसान किया जा सकेगा.

Read more:सीनियर सिटीजन के लिए फायदेमंद खबर! FD कराने पर ये बैंक दे रहे हैं सबसे बेहतर ब्याज- जानिए पूरी डिटेल

न‍ियमों में ढिलाई नहीं बरतने की सलाह

व‍ित्‍त मंत्री ने कहा था क‍ि बैंकों को लोन देने के न‍ियमों में कोई ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए. लेक‍िन स‍िस्‍टम को आसान बनाने की जरूरत है. उद्योग प्रतिनिधियों और वित्त मंत्री के बीच प‍िछले द‍िनों हुई बैठक में एक स्टार्टअप फाउंडर की तरफ से ब‍िना क‍िसी परेशानी के लोन देने का सुझाव दिया गया था.

Read more:SBI के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी! घर बैठे फटाफट करें ये काम, टैक्स में मिलेगी बंपर छूट

यद‍ि इस सुझाव पर अमल क‍िया जाता है तो इसका सबसे ज्‍यादा फायदा बड़े बैंकों एसबीआई, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई के ग्राहकों को होगा. अध‍िकतर ग्राहक इन बैंकों से ही ज्‍यादा कर्ज लेते हैं. व‍ित्‍त मंत्री ने बैंक समुदाय के लिये कुछ सुझाव भी दिये और उनके रुख को लेकर भी बात की. वित्त मंत्री ने कहा, ‘बैंकों को ज्यादा-से-ज्यादा ग्राहक अनुकूल बनने की जरूरत है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top