All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रहे आटो में सवार होने से पहले सावधान होने की जरूरत, पढ़ लें गैंग कैसे कर रहा वारदात

fraud

राजधानी की सड़कों पर आटो चालकों का ऐसा गिरोह सक्रिय है जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। वे पैदल जा रहे राहगीरों से रास्ता पूछने या फिर लिफ्ट देकर लूटपाट कर रही हैं। हाल के दिनों में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई दो वारदात बताती हैं।

नई दिल्ली [धनंजय मिश्रा]। राजधानी में आटो में सवार होने से पहले सावधान रहने की जरूरत है नहीं तो आपके के साथ अपराध की बड़ी वारदात हो जाएगी। हाल के दिनों में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई दो वारदात बताती हैं कि आटो में सवार होने से पहले यह देख लेना जरूरी है कि आटो में कोई पहले से सवार तो नहीं है। यदि है तो गंतव्य तक जाने के लिए कोई दूसरा विकल्प चुनना ही बेहतर रहेगा।

दरअसल, राजधानी की सड़कों पर आटो चालकों का ऐसा गिरोह सक्रिय है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। वे पैदल जा रहे राहगीरों से रास्ता पूछने या फिर लिफ्ट देकर लूटपाट कर रही हैं। सोमवार तड़के सवा चार बजे देहरादून से कश्मीरी गेट पहुंचे पेंटिंग आर्टिस्ट गगनदीप सचदेवा ने दक्षिणी दिल्ली स्थित घर जाने के लिए आटो किया। उस आटो की पीछे वाली सीट पर पहले से दो महिलाएं व एक व्यक्ति सवार था। एक महिला ने कहा कि उसे पहले उतरना है।

ऐसे में गगनदीप बीच में बैठ गए। कुछ दूर चलने के बाद आटो में बैठे व्यक्ति ने अचानक उनका गला दबा दिया और दोनों महिलाओं ने गगनदीप का पैर नीचे की तरफ दबा दिया। उसके बाद उनका मोबाइल और 10 हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद आरोपित पीड़ित को बेहोश कर वजीराबाद इलाके में फेंक कर फरार हो गए। मामले में फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

रास्ता पूछने के बहाने बनाया शिकार

मध्य जिले के प्रसाद नगर थाना क्षेत्र में 16 मार्च की शाम एक निजी कंपनी के सेल्समैन हनीश दो लाख 11 हजार रुपये लेकर पूसा रोड की तरफ पैदल ही जा रहे थे। इस दौरान एक आटो वाला आकर उनके पास रुका और वह धौला कुआं का रास्ता पूछने लगा। वह रास्ता बता ही रहे थे तभी अचानक आटो के पीछे बैठी लड़की ने उनके मुंह पर कुछ स्प्रे किया। वह कुछ समझ पाते, इससे पहले ही उन्हें आटो के भीतर खींच लिया गया। इस बीच वे बेहोश हो गए।

घटना के अगले दिन तड़के उन्हें होश आया तो खुद को देव नगर स्थित खालसा कालेज में पड़ा पाया। उनका बैग गायब था। मामले में घटना के छह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।

पिस्टल दिखा कर सोने की चेन लूटी

कश्मीरी गेट इलाके में रविवार रात सवा दो बजे दो बाइक सवार चार बदमाश स्कूटी सवार भवनीश को पिस्टल दिखा कर गले में पहनी दो तोले की सोने की चेन लूट कर फरार हो गए। बदमाशों ने पीडि़त की स्कूटी के चाभी भी छीन ली थी। मामले में फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top