All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

बिना DL के दौड़ा सकेंगे Crayon Envy इलेक्ट्रिक स्कूटर, टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा- 160 किमी रेंज का दावा

Crayon Envy

Crayon Envy E-Scooter launch in India: क्रेयॉन मोटर्स (Crayon Motors) ने हाल ही भारत में अपना स्नो+ इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था. कंपनी का ये पहला प्रोडक्ट था, जिसके बाद वो ई-मोबिलिटी सॉल्यूशन पर फोकस कर रही थी. (Crayon Motors launches e-scooter Snow+) इसी क्रम में कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना अगला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी का दूसरा प्रोडक्ट है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 64,000 रुपए तय की गई है. ये कंपनी का दूसरा लो-स्पीड प्रीमियम स्कूटर है, जिसे बाजार में मौजूदा प्रीमियम बजट जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है. आइए जानते हैं कीमत से लेकर ये खूबियां.

क्रेयॉन मोटर्स (Crayon Motors) 

Crayon Motors Envy एक लो-स्पीड प्रीमियम Electric Scooter है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत  64,000 रुपये रखी गई है. उत्पाद उपयोगिता को बड़े बूट स्पेस, कीलेस स्टार्ट और रिवर्स असिस्ट के साथ बढ़ाया जाता है.

Crayon Motors कलर ऑप्शन 

Crayon Envy इलेक्ट्रिक स्कूटर 2022 को कंपनी ने 4 कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया है. इसमें सफेद, काला, नीला और सिल्वर कलर शामिल है. इसके मोटर और कंट्रोलर पर 24 महीने की वारंटी है. उत्पाद वारंटी कंपनी की नीति के अनुसार है. स्कूटर की उपलब्धता के बारे में बात करें, तो Envy ने 100 से अधिक खुदरा स्थानों पर इसे उपलब्ध कराया है. क्रेयॉन मोटर्स कंपनी की गाजियाबाद मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में अपने स्कूटरों का डिजाइन और निर्माण करती है.

Crayon Motors का बैटरी पैक और रेंज

इस ई-स्कूटर में 250-वाट BLDC मोटर Crayon Envy 250-वाट BLDC मोटर लगाई गई है. ये मैक्सीमम स्पीड पर क्रूजिंग के लिए अधिकतम पॉवर जेनरेट करता है. वहीं ये ट्यूबलेस टायर, डिस्क ब्रेक और 150 मिमि ग्राउंड क्लीयरेंस को सपोर्ट करेगा. 

कंपनी का दावा है कि Envy Scooter को आप सिंगल चार्ज पर 160 किमी तक दौड़ा सकते हैं. इसको चलाने की लागत 14 पैसे प्रति किमी बताई गई है. टेक्नोलॉजी के मामले में इसमें जियो टैगिंग और सेंट्रल लॉकिंग शामिल है. स्कूटर में एक डिजिटल स्पीडोमीटर और मोबाइल चार्जिंग भी उपलब्ध है. जिन लोगों को कम दूरी के लिए सफर करना होता है, ये लो-स्पीड स्कूटर उन लोगों के लिए किफायती है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top