नई दिल्ली: LPG Price Hike: मंगलवार को रसोई गैस की कीमत में बंपर बढ़ोतरी हुई है. इस बार घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14.2 किलो के सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इसके बाद देश के कुछ शहरों में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1000 रुपये से भी ऊपर निकल गई है. वहीं, कई शहरों में प्रति गैस सिलेंडर आपको 950 रुपये चुकाने पड़ेंगे.
1000 के पार हुआ रसोई गैस सिलेंडर
इस समय देशभर के 11 शहरों में एक सिलेंडर की कीमत 1000 रुपये से ऊपर हो गए हैं. इनमें मध्य प्रदेश के भिंड, ग्वालियर, और मुरैना शामिल हैं. भिंड में प्रति सिलेंडर आपको 1031 रुपये चुकाने होंगे. वहीं, ग्वालियर में 1033.50 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर भरवाया जा सकेगा. इसके अलावा मध्य प्रदेश के ही मुरैना में इसके लिए आपको 1035 रुपये देना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें– महंगाई का डबल अटैक: 137 दिनों के बाद बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, घरेलू LPG सिलेंडर भी हुआ 50 रुपये महंगा
इन शहरों में सबसे ज्यादा कीमत
बिहार और छत्तीसगढ़ के कुछ शहरों में घरेलू गैस की कीमत सबसे ज्यादा है.पटना में 1048 रुपये, भागलपुर में 1047.50 रुपये और बिहार के ही औरंगाबाद में 1046 रुपये प्रति सिलेंडर देना पड़ेगा. वहीं, झारखंड के दुमका में 1007 रुपये और रांची में भी 1007 रुपये का सिलेंडर भरवाया जा सकेगा. छत्तीसगढ़ के कांकेर में 1038 रुपये प्रति गैस सिलेंडर और रायपुर में 1031 रुपये देना होगा. वहीं, उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में गैस सिलेंडर की कीमतें 1019 रुपये हो गई है.
हालांकि, देश के बड़े शहरों में अब भी गैस सिलेंडर की कीमत 950 ही है. दिल्ली में 949.50 रुपये, मुंबई में 949.50 रुपये, कोलकाता में 976 रुपये, जयपुर में 953.50 और भोपाल में 955.50 रुपये चुकाने होंगे.