All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने आज 227 ट्रेनों को किया रद्द, 6 ट्रेनों को किया रिशेड्यूल

आज यानी 24 मार्च 2022 को रेलवे ने कुल 227 ट्रेनों को कैंसिल किया है. कैंसिल होने वाली ट्रेनों में बहुत सी इंटरसिटी ट्रेनें हैं, जिससे रेल पटरियों की देखरेख के कारण कैंसिल किया है.

रेलवे हम सभी की जिंदगी का एक महत्वपूर्ण और अभिन्न हिस्सा है. हर दिन लाखों की संख्या में यात्री रेलवे की सेवाओं का इस्तेमाल कर यात्रा करते है. रेलवे भी यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए हर दिन प्रयास करता रहता है. लेकिन, जब रेलवे ट्रेनों को कैंसिल, रिशेड्यूल और डायवर्ट करता हैं तो लोगों को भारी असुविधा होती है. लोग ट्रेन में ट्रैवल करने के लिए महीनों पहले रिजर्वेशन करा लेते हैं. ऐसे में यात्री से कुछ दिन या घंटे पहले ट्रेनों को कैंसिल किया जाता तो इससे यात्रियों को बहुत ज्यादा परेशानी होती है. इसके साथ ही रेलवे को बड़ा वित्तीय नुकसान उठाना पड़ता है.

यह भी पढ़ेंकाम की खबर: 2 दिन के लिए देशभर में हो सकती है बिजली गायब, जानिए वजह

लेकिन, ट्रेन को कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल करने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. ठंड के मौसम में ट्रेनों को कोहरे और खराब विजिबिलिटी के कारण कैंसिल कर दिया जाता है. वहीं बरसात के मौसम में बहुत ज्यादा बारिश के कारण रेल की पटरियां पानी में डूब जाती हैं. ऐसे में ट्रेनों के टाइम में बदलाव या उन्हें रद्द करना पड़ता है. इसके अलावा तूफान आदि के कारण भी कई बार ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है. आज भी रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल किया है. इन सभी को अलग-अलग कारण रद्द किया गया है.

रेलवे ने किया 227 ट्रेनों को रद्द, 6 रिशेड्यूल
आज यानी 24 मार्च 2022 को रेलवे ने कुल 227 ट्रेनों को कैंसिल किया है. कैंसिल होने वाली ट्रेनों में बहुत सी इंटरसिटी ट्रेनें हैं, जिससे रेल पटरियों की देखरेख के कारण कैंसिल किया है. इसके अलावा 6 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. रिशेड्यूल ट्रेनों में 03368, 05509, 05727, 12787, 12856 और 22881 ट्रेन शामिल है. इसके अलावा रेलवे ने कुल 11 ट्रेनों को डायवर्ट भी किया है. इसमें लखनऊ से चलकर यशवंतपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 22684 और दिल्ली के आनंद विहार से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 12572 हमसफर एक्सप्रेस को भी रिशेड्यूल किया गया है. ऐसे में अगर आप भी रद्द, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट चेक करना चाहते हैं तो आपके पास स्मार्टफोन और लैपटॉप इंटरनेट सुविधा के साथ होना चाहिए. हम आपको बताते हैं कि किस तरह रद्द, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट चेक किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें– विदेश से घट गया भारतीय बिजनेस में निवेश, 2021 में डॉलर में आई सिर्फ इतनी रकम

रद्द, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट इस तरह करें चेक-
-रद्द, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/  की वेबसाइट पर विजिट करें.
-Exceptional Trains पर क्लिक करें.
-कैंसिल,रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें.
-तीनों लिस्ट चेक करके ही स्टेशन के लिए निकले. वरना बाद में बड़ी परेशानी हो सकती है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top