All for Joomla All for Webmasters
टेक

इस मोबाइल App को अपने Smartphone से तुरंत करें डिलीट! चोरी हो रहा आपका जरूरी डेटा, जानिए सबकुछ

app

नई दिल्ली. आज मुख्य रूप से दो तरह के स्मार्टफोन्स इस्तेमाल किए जाते हैं, एक जो एंड्रॉयड (Android) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं और एक जो Apple के iOS पर काम करते हैं. आंकड़ों की बात करें तो ज्यादातर लोगों के पास Android स्मार्टफोन्स होते हैं. अगर आप भी एक Android फोन यूजर हैं तो हम आपको बता दें कि आपको एक एंड्रॉयड App से काफी खतरा हो सकता है क्योंकि ये App आपका जरूरी डेटा चुरा रही है. आइए जानते हैं कि ये App कौन सा है और किस तरह डेटा चोरी कर रहा है.. 

ये App चुरा रहा आपका जरूरी डेटा 

हम यहां एक कार्टूनिफाइअर ऐप (Cartoonifier App) की बात कर रहे हैं जिसे कई लोग डाउनलोड कर रहे हैं और अपने लिए खतरे को इन्वाइट कर रहे हैं. मोबाइल सिक्योरिटी फर्म Pradeo की एक रिपोर्ट के मुताबिक Craftsart Cartoon Photo Tools ऐप एक बेहद खतरनाक ऐप है और जो लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं, उन्हें इसे तुरंत डिलीट कर देना चाहिए. 

यह भी पढ़ें:-बड़ी खबर: अब दिग्गज कंपनी BSNL का भी हो रहा है निजीकरण, सरकार ने दी जानकारी

Facebook का डेटा हो रहा है चोरी 

Pradeo ने इस App में एक ट्रोजन का पता लगाया, जिसका नाम FaceStealer है. इस ट्रोजन वायरस की वजह से जो कोई भी इस ऐप को डाउनलोड करता है, उसे लॉग-इन करने के लिए अपना फेसबुक आईडी और पासवर्ड इस्तेमाल करना पड़ता है. दरअसल, ये ऐप नशीं बल्कि वायरस का ही असर है, जिसके चलते ऐप से लोगों का फेसबुक डेटा चोरी हो जाता है. 

कोई भी App डाउनलोड करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान 

इस तरह के खतरों से सुरक्षित रहने के लिए सबसे जरूरी है, कोई भी ऐप को डाउनलोड करने के पहले की सतर्कता. कोई भी ऐप डाउनलोड करने से पहले ऐप के बारे में जान लें और रिव्यूज पर ध्यान दें. ऐप डाउनलोड करने के बाद भी ध्यान रखें कि आप किसी भी ऐप पर अपना जरूरी और प्राइवेट डेटा नहीं दे रहे हैं. फोन नंबर, लॉग-इन आईडी आदि देने से पहले सौ बार सोचें. 

यह भी पढ़ें:-BSNL यूजर्स ध्यान दें! तुरंत उठाएं Free 4G SIM का फायदा, आखिरी तारीख आ रही करी

आपको बता दें कि Craftsart Cartoon Photo Tools ऐप को Google Play Store ने डीलिस्ट कर दिया है और इसे अब डाउनलोड नहीं किया जा सकता है. हालांकि जो इसे पहले से ही डाउनलोड कर चुके हैं, उन्हें इसे तुरंत डिलीट कर देना चाहिए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top