रेलटेल की मदद से रेलवे पूरे देश के रेलवे स्टेशनों में वाई-फाई की सुविधा को शुरू कर रहा है. इसके लिए रेलवे स्टेशन पर कई तरह के डिवाइस लगाए जा रहे हैं जिससे लोगों को तेज इंटरनेट की सुविधा मिल सकें.
रेलवे यात्रियों को सुविधा देने के लिए कई तरह की योजना की शुरुआत की है. इन सुविधाओं में से एक रेलवे स्टेशन पर मिलने वाली फ्री वाई फाई की सुविधा. कुछ दिनों पहले ही लखनऊ के पास उबरनी रेलवे स्टेशन में फ्री हाई-स्पीड वाई-फाई सुविधा शुरू की गई है. यह देश का 6100 वां रेलवे स्टेशन है जहां यह सुविधा दी जा रही है. बता दें कि उबानी रेलवे स्टेशन रायबरेली जिले में स्थित है. यहां अब यात्री आधे घंटे तक मुफ्त हाई स्पीड वाई-फाई का मजा उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें– कोटक महिंद्रा, एक्सिस बैंक ने ONDC में किया निवेश, करीब 8-8 फीसदी हिस्सेदारी का किया अधिग्रहण
रेलटेल की मदद से रेलवे स्टेशन पर मिल रही है वाई फाई की सुविधा
आपको बता दें कि रेलटेल की मदद से रेलवे पूरे देश के रेलवे स्टेशनों में वाई-फाई की सुविधा को शुरू कर रहा है. इसके लिए रेलवे स्टेशन पर कई तरह के डिवाइस लगाए जा रहे हैं जिससे लोगों को तेज इंटरनेट की सुविधा मिल सकें. इस इंटरनेट की सुविधा का लाभ उठाने के आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए. इसमें पहले से इंटरनेट होना चाहिए. इस सुविधा को शुरू करने के पीछे कारण यह कि रेलवे स्टेशन पर कई बार मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करता है. इसक कारण लोग ट्रेन के लिए इंतजार करते वक्त अपना मोबाइल से जुड़ा काम या मनोरंजन का लाभ रेलवे स्टेशन पर यात्री उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें–:ESIC योजना में जनवरी में 12.84 लाख नए सदस्य जुड़े, दिसंबर में 15.34 लाख था आंकड़ा
इस तरह मोबाइल को रेलवे Wi-Fi से करें कनेक्ट-
-रेलवे वाई-फाई की सुविधा उठाने के लिए अपने स्मार्टफोन पर नेटवर्क पर जाकर स्कैन करें.
-10 से 15 सेकेंड के बाद आपको RailWire का ऑप्शन दिखेगा जिसे आप सेलेक्ट करें.
-इसके बाद आपके सामने रेलवे का ब्राउजर दिखेगा जिस पर क्लिक करना होगा.
-यहां आपको मोबाइल नंबर डालना होगा.
-इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे आप दर्ज करें.
-इसके बाद आपका मोबाइल रेल नेटवर्क के साथ जुड़ जाएगा.
-अब आप अलगे 30 मिनट तक आराम से फ्री हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं