All for Joomla All for Webmasters
समाचार

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए नई कोरोना गाइडलाइन्स जारी, इन चीजों में दी गई राहत

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (जो कल से दोबारा शुरू होंगी) के लिए संशोधित दिशानिर्देशों जारी किए हैं.

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (जो कल से दोबारा शुरू होंगी) के लिए अपने संशोधित दिशानिर्देशों में कहा कि एयरलाइन्स को अब सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्लाइट में तीन सीटों को खाली की आवश्यकता नहीं होगी, इसे समाप्त कर दिया गया है. नए संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार, चालक दल के सदस्यों के लिए अब पूर्ण व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण या पीपीई किट की आवश्यकता भी नहीं है. वह बिना इसके ही कार्य कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- PM Kisan Scheme की 11वीं किस्त का उठाना चाहते हैं लाभ तो फटाफट कराएं रजिस्ट्रेशन, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

नए दिशानिर्देशों के अनुसार, हवाई अड्डों पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा की जाने वाली पैट-डाउन तलाशी भी फिर से शुरू की गई है. हालांकि, हवाई अड्डों और विमानों के अंदर मास्क पहनना अभी भी अनिवार्य होगा. बता दें कि कोरोना वायरस के कारण 23 मार्च, 2020 से शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को निलंबित कर दिया गया था. लेकिन, एयर बबल व्यवस्था के तहत जुलाई 2020 से भारत और लगभग 45 देशों के बीच विशेष यात्री उड़ानें संचालित हो रही हैं.

देश में कोविड-19 के 1660 नए केस मिले, 4100 मरीजों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़े के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश के भीतर कोविड-19 के 1,660 नये मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,18,032 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 20,000 से कम रह गई है. मंत्रालय के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 16,741 हो गई है, जो 702 दिनों में सबसे कम है और कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है. राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से ठीक होने वालों की दर 98.75 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ेंMutual Fund या SIP में करते हैं निवेश तो आज ही कर लें ये काम, वरना डूब जाएंगे आपके सारे पैसे

देश में उपचाराधीन मामलों में पिछले 24 घंटों के दौरान 4,789 मामलों में कमी दर्ज की गई है. मंत्रालय के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर अब 0.25 फीसदी पर आ गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.29 फीसदी है. स्वस्थ होने वालों की संख्या 4,24,80,436 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में कोविड​​-19 से 4,100 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,20,855 हो गई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top