All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PM Kisan Scheme की 11वीं किस्त का उठाना चाहते हैं लाभ तो फटाफट कराएं रजिस्ट्रेशन, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

PM kisan

पीएम किसान योजना स्कीम के तहत सरकार हर साल करोड़ों किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक मदद देती है. इन पैसों को तीन किस्तों में यानी 2 हजार रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं.

देश में आज भी करोड़ों लोग हैं जो खेती पर निर्भर हैं. भारत की जीडीपी में एग्रीकल्चर सेक्टर का 17 से 18 प्रतिशत का योगदान रहता है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार देश के किसानों की मदद के लिए अलग-अलग तरह की कई योजनाएं लेकर आती है जिससे उन्हें सब्सिडी मिलती है. इसके अलावा सरकार किसानों की मदद के लिए फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि जैसे कई योजनाएं चलाती है. पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम मोदी सरकार की सबसे बड़ी कृषि संबंधी स्कीम है.

ये भी पढ़ें- रेलवे ने आज 225 ट्रेनों को किया कैंसिल, कई रिशेड्यूल, देखें पूरी लिस्ट

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त कब आएगी?
इस स्कीम के तहत सरकार हर साल करोड़ों किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक मदद देती है. यह 6000 रुपये तीन किस्तों में यानी 2 हजार रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं. अब तक इस स्कीम के तहत सरकार ने 10 किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर किए हैं.

अप्रैल के महीने में सरकार इस योजना की 11वीं किस्त जारी करने वाली है. अगर आपने अभी तक इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करा लें. आपको बता दें कि अगर आप 31 मार्च से पहले रजिस्ट्रेशन कराते हैं तो ऐसे में आपको 2 किस्त का पैसा मिल जाएगा. सरकार आपको दो किस्तों में 4000 रुपये की इस साल आर्थिक मदद देगी.

पीएम किसान स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया-
-योजना में आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in  पर क्लिक करें.
-इसके बाद होम पेज पर Farmer Corners ओपन  करें.
-इसमें आपको नए किसान रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा.
-यहां फॉर्म फिल करें. मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और सब्मिट कर दें.
-इसके बाद मांगी गए सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करके आवेदन प्रक्रिया को पूरी कर दें.

ये भी पढ़ें- PAN कार्ड खो गया है तो परेशान न हों, 10 मिनट में घर बैठे ऐसे पाएं

पीएम किसान स्कीम में रजिस्ट्रेशन करने के लिए चाहिए होगा यह डॉक्यूमेंट-
-आधार कार्ड
-बैंक डिटेल्स
-किसान के खाते के जानकारी
-मोबाइल और पासपोर्ट साइज फोटो

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top