अगर हादसे में मजदूर की मौत होती है तो उसके परिवार को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. वहीं अगर कोई मजदूर हादसे में विकलांगता हो जाता है तो ऐसी स्थिति में उसे 1 लाख रुपये की मदद मिलती है.
देश में चाहे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार हो गरीब और कमजोर आय वर्ग के लोगों को आर्थिक और सोशल सिक्योरिटी देने के लिए अलग-अलग तरह की कई स्कीम्स चलाती है. उन्हीं में से एक स्कीम का नाम है ई-श्रमिक कार्ड योजना. यह योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को लिए सरकार ने साल 2020 के दिसंबर में शुरू किया गया था. साल 2020 के मार्च महीने में देशभर में कोरोना महामारी को देखते हुए लॉकडाउन लगाना पड़ा. ऐसी स्थिति में डेली वेज पर काम करने वाले लाखों मजदूर जैसे रेड़ी पटरी वाले, घर बनाने वाले, खेत में मजदूरी करने वाले आदि बेरोजगार हो गए. इसके बाद यह सभी बड़े शहरों से घरों की तरफ आने को मजबूर हो गए.
ये भी पढ़ें- Duplicate Ration Card: गुम हो गया है राशन कार्ड तब भी मिलेगा राशन! ऐसे आसानी से बनवाएं डुप्लीकेट कार्ड
ऐसे में इन मजदूरों की आर्थिक मदद करने के लिए सरकार में ई-श्रम कार्ड योजना को शुरू किया. इस योजना के तहत इन मजदूरों को आर्थिक मदद के साथ साथ, बीमा योजना, घर बनाने में आदि कई तरह के लाभ मिलते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-
मिलती है यह सुविधाएं-
आपको बता दें कि ई-श्रम कार्ड के लाभार्थियों को सरकार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत 2 लाख रुपये की बीमा का लाभ देती है. अगर किसी हादसे में मजदूर की मौत होती है तो उसके परिवार को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. वहीं अगर कोई मजदूर हादसे में विकलांगता हो जाता है तो ऐसी स्थिति में उसे 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद मिलती है. इसके साथ ही सरकार ई-श्रम कार्ड योजना के लाभार्थियों को खुद का घर बनाने के लिए आर्थिक मदद मिलती है.
सरकार मजदूरों के खातों में 500 से 1000 रुपये की आर्थिक मदद पहुंचा रही है. सरकार घर बनाने के लिए मजदूरों को पैसे प्रदान करती है. इसके साथ ही कई राज्य सरकार मजदूरों के अकाउंट में हर महीने आर्थिक मदद देती है. इसके साथ ही सरकार कामगारों को मुफ्त सिलाई मशीन, साइकिल, बच्चों की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति आदि जैसे कई लाभ देती है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan Scheme की 11वीं किस्त का उठाना चाहते हैं लाभ तो फटाफट कराएं रजिस्ट्रेशन, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया
e-Shram Card में रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया-
इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक फॉर्म फिल करके देना होगा. इसके अलावा आप पोस्ट ऑफिस, स्टेट सेवा केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं.