Petrol-Diesel Price Hike: पेट्रोल की कीमत में 50 पैसे और डीजल की कीमत में 55 पैसे प्रति लीटर के दर से भाव बढ़ाए गए हैं. ये नए कीमत रविवार सुबह 6 बजे से लागू हो जाएंगे.
Petrol-Diesel Price Hike: हफ्ते में चौथी बार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है. पेट्रोल की कीमत में 50 पैसे और डीजल की कीमत में 55 पैसे प्रति लीटर के दर से भाव बढ़ाए गए हैं. ये नए कीमत रविवार सुबह 6 बजे से लागू हो जाएंगे. बता दें कि हफ्ते में चौथी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. 4 महीने बाद तेल के भाव में बढ़ोतरी की जा रही है. पहली बार 22 मार्च यानी कि मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी. इसके बाद बुधवार को भी 80 पैसे के भाव से पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई थी. शुक्रवार को फिर 80 पैसे प्रति लीटर दाम बढ़ाए गए और अब रविवार को 50 पैसे पेट्रोल और 55 पैसे प्रति लीटर डीजल महंगा हुआ है. 22 मार्च से लेकर अबतक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगभग 3.70 रुपए का इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan Scheme की 11वीं किस्त का उठाना चाहते हैं लाभ तो फटाफट कराएं रजिस्ट्रेशन, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया
दिल्ली-मुंबई में ये नई कीमतें
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 50-55 पैसे की बढ़ोतरी करने के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 99.11 प्रति लीटर हो गई है. वहीं 55 पैस प्रति लीटर डीजल महंगा होने के बाद डीजल की कीमत 90.42 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं मुंबई में पेट्रोल की ताजा कीमत 113.81 रुपए और डीजल की कीमत 98.05 रुपए प्रति लीटर हो गई है.
22 मार्च से शुरू हुई बढ़ोतरी
बता दें कि दिल्ली में 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में वृद्धि का सिलसिला शुरू हुआ है. अब तक तेल के दाम में 3.70 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है. माना जा रहा है कि जब तक रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म नहीं होता, तब तक यह वृ्द्धि ऐसे ही जारी रहेगी. ऐसे में लोगों को और महंगाई के लिए तैयार रहना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- Duplicate Ration Card: गुम हो गया है राशन कार्ड तब भी मिलेगा राशन! ऐसे आसानी से बनवाएं डुप्लीकेट कार्ड
उठाना पड़ा था नुकसान
मूडीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तेल कंपनियों ने पिछले कई दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price) में बढ़ोतरी नहीं की थी, जिससे उन्हें 19,000 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था.