All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

11 क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंजों से वसूले गए 95.86 करोड़ रुपये, GST की कर रहे थे चोरी

cryptocurrency

केंद्र सरकार ने 11 क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंजों से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की चोरी करने के मामले में 95.86 करोड़ रुपये की वसूली की है। इसमें जुर्माना और ब्याज शामिल है। लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने यह जानकारी दी है।

नई दिल्ली, पीटीआइ। सरकार ने सोमवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की चोरी करने वाले 11 क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंजों से 95.86 करोड़ रुपये की वसूली की गई है। कुल राशि में जुर्माना और ब्याज शामिल है।

ये भी पढ़ें- खुशखबरी: इस बैंक ने बढ़ाईं सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरें, अब 6 फीसदी की दर से मिलेगा इंटरेस्ट, जानें पूरी खबर

वित्त मंत्रालय के अनुसार, ज़ैनमाई लैब्स (WAZIRX), कॉइन डीसीएक्स, कॉइनस्विच कुबेर, बाये यूकॉइन, यूनोकॉइन और फ्लिटपे उन एक्सचेंजों में शामिल थे, जो जीएसटी चोरी कर रहे थे।

मंत्रालय के अनुसार, इनके अलावा, Zeb IT सर्विसेज, सिक्योर बिटकॉइन ट्रेडर्स, जियोटस टेक्नोलॉजीज, अवलेनकन इनोवेशन्स इंडिया (Zebpay) और डिस्किडियम इंटरनेट लैब्स भी इसमें शामिल थे।

ये भी पढ़ें- खुशखबरी: इस बैंक ने बढ़ाईं सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरें, अब 6 फीसदी की दर से मिलेगा इंटरेस्ट, जानें पूरी खबर

लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंजों द्वारा जीएसटी की चोरी के 11 मामलों का केंद्रीय जीएसटी संरचनाओं द्वारा पता लगाया गया है।

उन्होंने कहा कि 81.54 करोड़ रुपये की चोरी का पता चला और 95.86 करोड़ रुपये (ब्याज और जुर्माने सहित) वसूल किए गए।

जवाब के अनुसार, ज़ैनमाई लैब्स (WAZIRX) से 49.18 करोड़ रुपये, कॉइन डीसीएक्स से 17.1 करोड़ रुपये और कॉइनस्विच कुबेर से 16.07 करोड़ रुपये वसूल किए गए है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top