All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

Indian Railways: जोधपुर रेल मंडल में पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेन की सौगात, ऐसे खुलेंगे विकास के द्वार

जोधपुर रेल मंडल नए युग की शुरुआत करने जा रहा है. इलेक्ट्रिक ट्रेन के संचालन से ना सिर्फ यात्री सुविधा में वृद्धि होगी बल्कि पश्चिमी राजस्थान में विकास के नए रास्ते भी खुलेंगे.

Indian Railways: उत्तर-पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के जोधपुर रेल मंडल पर (Jodhpur Railway Division) इलेक्ट्रिक ट्रेन (Electric Train) चलाने का सपना अब साकार होने को है. प्रदेश में 41 साल पहले रेल विद्युतीकरण (Electrification) होने के बाद अब जोधपुर मंडल भी देर से ही सही मगर एक कदम की दूरी पर है. जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने आज विद्युतीकरण कार्य (Electrification Work) का निरीक्षण किया. उन्होंने सोमवार को संरक्षा आयुक्त के दौरे से पहले सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.  

जोधपुर मारवाड़ रेल खण्ड पर विद्युतीकरण का काम पूरा

डीआरएम ने बताया कि जोधपुर से मारवाड़ जंक्शन (Jodhpur-Marwar Junction) के बीच 104 किलोमीटर रेल खण्ड (Railway Track) पर विद्युतीकरण का काम युद्धस्तर पर पूरा कर लिया गया है. विद्युतीकरण कार्य में जुटे कर्मियों और अधिकारियों ने निर्धारित समयावधि में सफलता हासिल की है. आज देर शाम तक जोधपुर रेलवे स्टेशन पर यार्ड और मुख्य प्लेटफार्म पर भी काम को पूरा करने की मशक्कत देखी गई. 

जोधपुर  मंडल में इलेक्ट्रिक ट्रेन सेवा नए युग की शुरुआत 

डीआरएम ने खुशी जताते हुए कहा कि जोधपुर मंडल इलेक्ट्रिक ट्रेन के संचालन से एक नए युग की शुरुआत करने जा रहा है. इलेक्ट्रिक ट्रेन की सेवा से ना सिर्फ यात्री सुविधा में वृद्धि होगी बल्कि पश्चिमी राजस्थान में विकास के नए रास्ते भी खुलेंगे. उन्होंने बताया कि जोधपुर से मारवाड़ जंक्शन खंड पर विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया गया है और पश्चिम क्षेत्र संरक्षा आयुक्त आर के शर्मा जोधपुर से मारवाड़ जंक्शन रेल खण्ड पर विद्युतीकरण कार्य का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने पर दिशा-निर्देश देंगे. इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने से जोधपुर अहमदाबाद और मुंबई से सीधे जुड़ जाएगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top