All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

हरियाणा के युवाओं के लिए अच्छी खबर, जून में होगी संयुक्त पात्रता परीक्षा, 50 हजार पदों पर भर्ती संभव

हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने तृतीय और चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का संभावित शेड्यूल तैयार कर लिया है। प्रवेश परीक्षा जून में कराने की तैयारी है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। सरकारी नाैकरियों मेें भर्ती होने की तैयारी कर रहे युवाओं का इंतजार अब खत्म होने वाला है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने तृतीय और चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी) का शेड्यूल तैयार कर लिया है। संभावित कार्यक्रम के मुताबिक पहले चरण में चार से छह जून तक ग्रुप-सी की परीक्षाएं होगी। दूसरे चरण में 10 से 12 जून तक ग्रुप डी के लिए सुबह व शाम के सत्र में परीक्षाएं होंगी।

हरियाणा में अभी तक नौ लाख परीक्षार्थी सीईटी के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। संयुक्त भर्ती परीक्षा को लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिसमें परीक्षा का पैर्टन, सिलेबस, निर्धारित सिलेबस की श्रेणी के अनुसार अंकों का ब्योरा व समयावधि सहित अन्य शर्तें जारी की जाएंगी।

सीईटी से पहले आयोग की ओर से पदों का विज्ञापन जारी किया जाएगा। पदों के विज्ञापित होने के बाद परीक्षार्थियों को आवेदन के लिए 15 दिन का समय दिया जाएगा। यदि कोई युवा आवेदन करने से चूक गया है तो वह विज्ञापित पोस्ट के हिसाब से भी आवेदन कर सकता है।

कर्मचारी चयन आयोग ने इस साल ग्रुप सी और डी के करीब 50 हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर रखी है। भर्ती में केवल वही उम्मीदवार भाग ले सकेंगे, जिन्होंने सीईटी पास किया होगा। इसका फायदा यह होगा कि इन पदों के लिए लाखों युवा लाइन में खड़े नजर नहीं आएंगे। विभिन्न महकमों और बोर्ड-निगमों की ओर से 30 हजार पदों पर भर्ती के लिए अनुरोध पत्र आयोग के पास आ चुके हैं।

इनमें 21 हजार पद तृतीय श्रेणी और नौ हजार पद चतुर्थ श्रेणी के हैं। पिछले दिनों रद की गईं ग्राम सचिव, पटवारी, कैनाल पटवारी, कानूनगो, नायब तहसीलदार, महिला सुपरवाइजर सहित 9343 भर्तियों के लिए भी आवेदन नए सिरे से मांगें जाएंगे। विभिन्न महकमों की ओर से 10 हजार अन्य भर्तियों के अनुरोध पत्र आयोग के पास जल्द पहुंचने की उम्मीद है।

पंजीकरण से चूके युवाओं को मिलेगा एक और मौका

एचएसएससी चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि सीईटी का शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा जिसमें परीक्षा से संबंधित नियम व सिलेबस शामिल होगा। परीक्षा से पहले पदों को भी विज्ञापित किया जाएगा और जिन युवाओं ने सीईटी के लिए पंजीकरण नहीं कराया है, उन्हें एक मौका और दिया जाएगा।

90 के बजाय 95 अंकों की होगी लिखित परीक्षा

हरियाणा में अब जितनी भी सरकारी भर्तियां होंगी, उनमें सामाजिक आर्थिक मानदंडों के 10 नंबर की बजाय बजाय केवल पांच अंक मिलेंगे। विवाहित महिला उम्मीदवारों को नौकरी में सामाजिक आर्थिक मानदंडों का लाभ देने के लिए पहले सिर्फ मायका पक्ष देखा जाता था, अब उसका ससुराल पक्ष भी देखा जाएगा।

विवाहित लड़की का परिवार उसका ससुराल होगा और अविवाहित लड़की का परिवार उसका मायका होगा। जिनके घर में सरकारी नौकरी नहीं है, उन्हें पांच और जिसके पिता या पति की मौत हो चुकी है, उसको भी पांच अतिरिक्त अंक मिलेंगे। अनुभव के अंक आठ से घटाकर चार कर दिए गए हैं। नए नियमों के तहत अभ्यर्थी केवल एक कैटेगरी में अतिरिक्त अंकों का लाभ ले सकता है। लिखित परीक्षा 90 अंकों की बजाय 95 अंकों की होगी। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top