All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railways: IRCTC के साथ करें चार धाम यात्रा, 12 दिन के पैकेज में मिल रही हैं ये खास सुविधाएं

chardham

Indian Railways: इंडियन रेलवे अपने सैलानियों के चार धाम यात्रा पैकेज लेकर आई है, जहां श्रद्धालुओं को 12 दिन में मिलेगा देश के विभिन्न हिस्सो को घूमने का मौका.

Indian Railways: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए समय-समय पर कई सारे ट्रैवल पैकेज लेकर आती रहती है, जिसमें किफायती दाम में सैलानी देश के विभिन्न हिस्सों की सैर कर सकते हैं. ऐसे ही Indian Railways चार धाम की यात्रा के लिए एक शानदार पैकेज लेकर आई है, जहां श्रद्धालुओं को 12 दिन में देश के कई सारे धार्मिक स्थलों की सैर का मौका मिलेगा.

क्या है चार धाम यात्रा पैकेज

IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, Char Dham Yatra में श्रद्धालुओं को हरिद्वार, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ, ऋषिकेश  आदि घूमने का मौका मिलेगा. इस 12 दिन और 11 रात वाले पैकेज की शुरुआती कीमत सैलानियों के लिए 58,900 रुपये से शुरू होती है. 

ये भी पढ़ें- Indian Railways Rule: रेल के सफर के दौरान चोरी हुआ सामान तो मिलेगा मुआवजा, जानिए नियम और तरीका

इन जगहों की होगी सैर

IRCTC ने बताया कि इस चार धाम यात्रा में सैलानियों को हरिद्वार, बड़कोट, जानकीचट्टी, यमुनोत्री, उत्तरकाशी, गंगोत्री, गुप्तकाशी, सोन प्रयाग, केदारनाथ, बद्रीनाथ, हरिद्वार और दिल्ली की सैर होगी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है, जानिए DMRC ने क्या जानकारी दी है

पैकेज में है ये शामिल

चार धाम यात्रा में सैलानियों को रिटर्न एयर फेयर मिलता है. इसके साथ ही डीलक्स होटल और रिजॉर्ट्स में स्टे, ब्रेकफास्ट और डीनर भी मिलता है. 

कैंसिलेशन पॉलिसी

IRCTC के चार धाम यात्रा में अगर आप बुकिंग कैंसिल कराना चाहते हैं,तो टूर के 21 दिन पहले बुकिंग कैंसिल कराने पर आपको टोटल बुकिंग का 30 फीसदी चार्ज देना होगा. अगर आप 21 से 15 दिन के बीच में बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो 55 फीसदी और 14 से 8 दिन के बीच बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो 80 फीसदी चार्ज देना होगा. वहीं अगर आपने 7 दिन या उससे कम समय में बुकिंग कैंसिल कराई है, तो आपको कुछ भी रिफंड नहीं मिलेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top