All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Aadhaar for NRI: क्या आप भी हैं NRI? इन डॉक्यूमेंट्स की मदद से बनवा सकते हैं अपना आधार, जानिए पूरा प्रोसेस

aadhaar_card

Aadhaar for NRI: देश का कोई भी नागरिक, चाहे वो किसी भी उम्र और लिंग का हो, Aadhaar Card के लिए अप्लाई कर सकता है. लेकिन क्या एक NRI देश में आधार कार्ड को हासिल कर सकता है.

Aadhaar for NRI: आधार कार्ड आज प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए एक बेहद ही जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. आधार कार्ड का इस्तेमाल बैंकिंग सर्विसेस, गैरसरकारी सेवाओं, मोबाइल सिम कार्ड लेने से लेकर कई जरूरी काम में इस्तेमाल होता है. इस आधार कार्ड को UIDAI द्वारा इश्यू किया जाता है. आधार कार्ड में बायोमेट्रिक्स (Biometric) के साथ ही व्यक्ति से संबंधित अन्य जरूरी जानकारियां दर्ज होती हैं. 

बता दें देश का कोई भी नागरिक, चाहे वो किसी भी उम्र और लिंग का हो, Aadhaar Card के लिए अप्लाई कर सकता है. लेकिन क्या एक NRI देश में आधार कार्ड को हासिल कर सकता है. आइए जानते हैं कि NRI को आधार कार्ड देने को लेकर UIDAI ने क्या नियम बनाए हैं और कैसे इसे बनवाया जा सकता है.

NRIs के लिए क्या हैं नियम

UIDAI की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, कोई NRI अगर चाहे तो आधार कार्ड बनवा सकता है लेकिन इसके लिए उन्हें भारतीय पासपोर्ट को अनिवार्य रूप से जमा करना होगा. UIDAI ने बताया कि अगर किसी भी सर्विस प्रोवाइडर को किसी NRI के लिए Aadhaar बेस्ड वेरिफिकेशन की जरूरत है, तो इसके लिए NRI नागरिकों को उन नियमों का पालन करना होगा. इस तरह के वेरिफिकेशन के लिए NRI अपने सर्विस प्रोवाइडर्स से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंDriving Licence वालों के लिए खास अपडेट, लाइसेंस रिन्यू कराने की बढ़ाई गई आखिरी डेट- जानिए पूरा मामला?

UIDAI के मुताबिक, किसी NRI को एक आधार कार्ड देने के लिए कुछ नियमों का पालन किया जाता है. जैसे किसी NRI को आधार कार्ड लेने के लिए भारतीय पासपोर्ट की आवश्यकता होती है. यदि आपको अपने स्पाउस (पति/पत्नी) के लिए अपना पासपोर्ट प्रूफ के तौर पर जमा करना है, तो आपके पासपोर्ट पर आपके स्पाउस का नाम भी मौजूद होना चाहिए.

NRIs के बच्चों का आधार कार्ड

किसी NRI के बच्चों के लिए Aadhaar Card बनाने के लिए UIDAI इन नियमों का पालन करता है.
यदि बच्चा NRI है तो उसका वैध भारतीय पासपोर्ट आवश्यक है और यदि बच्चा भारतीय नागरिक है, तो माता-पिता के साथ रिलेशनशिप के लिए कोई डॉक्यूमेंट सब्मिट करना आवश्यक है. इसके अलावा माता-पिता में से किसी एक को बच्चे की तरफ से मंजूरी देना होता है. 

मोबाइल वेरिफिकेशन

आधार कार्ड के लिए दिए जाने वाले डिटेल्स में आपको भारतीय मोबाइल नंबर ही देना होगा. UIDAI ने बताया है कि अभी तक आधार कार्ड के लिए इंटरनेशनल नंबर्स की मंजूरी नहीं दी गई है.

यह भी पढ़ेंRation Aadhaar Link: राशन कार्ड धारकों के लिए राहत, बढ़ गई आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख, जल्दी से करें चेक

आधार कार्ड के लिए NRI कैसे करें अप्लाई

  • किसी भी आधार सेंटर पर जाएं.
  • अपने साथ वैध भारतीय पासपोर्ट रखें.
  • इनरॉलमेंट फॉर्म में सभी जानकारी भरें.
  • आधार इनरॉल करने के लिए ई-मेल आईडी आवश्यक है.
  • इनरॉलमेंट फॉर्म में ध्यान से पढ़कर डिक्लरेशन साइन करें.
  • अपने ऑपरेटर से खुद को NRI के तौर पर इनरॉल करने के लिए कहें.
  • अपने पहचान पत्र के तौर पर पासपोर्ट दें.
  • पासपोर्ट ही आपके एड्रेस और डेट ऑफ बर्थ का भी काम कर सकता है.
  • अपना बायोमेट्रिक प्रोसेस पूरा करें और इनरॉलमेंट स्लिप प्राप्त करें.
  • एक तय समय के अंदर आपको आपका आधार कार्ड मिल जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top