All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

IRCTC Tour: रेलवे दे रहा श्रीनगर घूमने का मौका, रहने की सुविधा होगी फ्री, जानें कितना आएगा खर्च?

IRCTC इस गर्मियों में आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको मई के महीने में श्रीनगर घूमने का मौका मिलेगा.

IRCTC Tour Packages: IRCTC इस गर्मियों में आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको मई के महीने में श्रीनगर घूमने का मौका मिलेगा. रेलवे के इस पैकेज में आप गर्मी के महीने में गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग जैसी खूबसूरत जगह घूम सकते हैं. आइए आपको रेलवे के इस पैकेज के बारे में डिटेल में बताते हैं-

यह भी पढ़ेंIncome Tax Return: आपने FY 2020-21 का ITR फाइल किया है? 1 अप्रैल से ज्यादा कट सकता है TCS और TDS

IRCTC ने किया ट्वीट
IRCTC ने इस पैकेज के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. ट्विटर पर लिखा है कि मई महीने में आप 6 दिन के लिए कश्मीर घूमने का मजा ले सकते हैं. इस पैकेज के लिए आपको 29,410 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. इसके अलावा यात्रियों को रहने, खाने की सुविधा फ्री में मिलेगी.

चेक करें पैकेज की डिटेल्स-

  • पैकेज का खर्च – 29410 रुपये प्रति व्यक्ति
  • टूर सर्किट – श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग
  • पहुंचने की तारीख – 17 मई 2022
  • टूर खत्म होने की तारीख – 22 मई 2022
  • कितने दिन का होगा टूर – 5 रात और 6 दिन

कितना रुपये आएगा खर्च
अगर सिंगल व्यक्ति इस टूर पर जाता है तो 37570 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. इसके अलावा डबल ऑक्युपेसी के लिए आपको 30215 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. वहीं, ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 29410 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होंगे.

बच्चों का कितना लगेगा टिकट?
चाइल्ड विद वर्थ की बात करें तो 5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए 27805 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. वहीं, चाइल्ड विदआउट वर्थ के लिए 25335 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होंगे.

पैकेज में क्या-क्या होगा शामिल-

  • एयर टिकट (रायपुर-श्रीनगर-रायपुर)
  • रहने के लिए होटल की व्यवस्था
  • ब्रेकफास्ट और डिनर
  • ट्रांसपोर्टेशन
  • ट्रैवल इंश्योरेंस
  • एप्लीकेवल टैक्स

यह भी पढ़ेंUS में महंगाई बढ़ने से वेतन बढ़ोतरी का दबाव लेकिन डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी का मिल रहा फायदा :Happiest Minds

इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
इसके अलावा पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप फोन नंबर 8287932342, 8287932329 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top