All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Date Of Exit In EPF Account: अपने EPF अकाउंट में अब खुद से अपडेट कर सकते हैं एक्जिट डेट, यहां जानें- स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस?

EPFO

Date of Exit in EPF Account: अपने EPF अकाउंट में अब खुद से एक्जिट डेट अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए EPFO की तरफ से किए गए ट्वीट में एक वीडियो में स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस के बारे में जानकारी दी गई है.

Exit Date Update In EPF Account: कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) कई सरकार द्वारा संचालित एक सामाजिक सेक्योरिटी योजना है जो कर्मचारियों को फाइनेंशियल सेक्योरिटी और रिटायरमेंट बेनिफिट्स प्रदान करती है. पहले, ईपीएफ (EPF) अकाउंट में एक्जिट डेट को अपडेट करने के लिए इंप्लॉयर या ईपीएफ (EPF) अधिकारियों के सहयोग की जरूरत पड़ती थी. हालांकि, टेक्नोलॉजी अपग्रेड होने से कर्मचारियों को अपनी एक्जिट डेट को खुद से अपडेट करने का अधिकार दे दिया है.

आइए, यहां पर समझने की कोशिश करते हैं कि नोकरी छोड़ने के बाद ईपीएफ (EPF) अकाउंट में एक्जिट डेट को किस तरह से खुद से अपडेट किया जा सकता है?

ये भी पढ़ेंPortable Water Bottle Rules: बोतल का पैक्‍ड पानी पीने वालों के ल‍िए बड़ी खबर, सरकार ने बदला न‍ियम; इस द‍िन से होगा लागू

ईपीएफ (EPF) अकाउंट में एक्जिट डेट को अपडेट करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस:

EPF पोर्टल पर जाएं

अपने वेब ब्राउज़र में यूआरएल टाइप करके या सही पेज ढूंढने के लिए सर्च इंजन का उपयोग करके आधिकारिक ईपीएफ (EPF) सदस्य पोर्टल तक पहुंचें. आगे बढ़ने से पहले सुनिश्चित करें कि आप सुरक्षित इंटरनेट कनेक्शन से जुड़े हैं.

ये भी पढ़ें– Indian Railway: रेलवे यात्रियों की हुई बल्ले-बल्ले, अब ट्रेन टिकट के साथ फ्री मिलेंगी ये सुविधाएं, हो गया ऐलान!

अपने अकाउंट में लॉगिन करें

ईपीएफ (EPF) सदस्य पोर्टल होमपेज पर, लॉगिन सेक्शन ढूंढें. अपने ईपीएफ (EPF) अकाउंट में लॉग-इन करने के लिए अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें. यदि आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो आपको रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस का पालन करके एक खाता बनाना होगा.

प्रोफाइल सेक्शन पर जाएं

एक बार जब आप सफलतापूर्वक लॉग-इन कर लें, तो अपने ईपीएफ (EPF) अकाउंट के प्रोफ़ाइल सेक्शन पर जाएं. “प्रोफ़ाइल,” “मेरा खाता,” या ऐसे ही किसी टैब जैसे ऑप्शंस की तलाश करें जिसमें आपकी पर्सनल जानकारी हो.

ये भी पढ़ें Petrol Diesel Prices: गुजरात-महाराष्ट्र में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, पश्चिम बंगाल में बढ़ गए दाम, नए रेट जारी

पर्सनल डीटेल्स अपडेट करें

प्रोफाइल सेक्शन के अंतर्गत, आपको अपने ईपीएफ (EPF) अकाउंट से जुड़े कई डीटेल मिलेंगे. अपनी पर्सनल जानकारी अपडेट करने के विकल्प का पता लगाएं और उसका चयन करें. इसे “पर्सनल डीटेल अपडेट करें,” “प्रोफाइल एडिट करें” या इसी तरह का लेबल दिया होगा.

एक्जिट डेट के बारे में जानकारी करें

पर्सनल डीटेल सेक्शन के भीतर, “एक्जिट की तारीख” या “अंतिम कार्य दिवस” लेबल वाला फ़ील्ड ढूंढें. यह आमतौर पर रोजगार हिस्ट्री या सर्विस डीटेल सेक्शन में होता है.

ये भी पढ़ें– दिवालिया होने वाले थे ये 2 बैंक, रद्द हुए लाइसेंस, RBI ने कहा- ग्राहकों को मिलेगा जमा पैसा

एक्जिट डेट अपडेट करें

“एक्जिट की तारीख” फील्ड के बगल में “एडिट करें” या “अपडेट” बटन पर क्लिक करें. एक कैलेंडर या एक टेक्स्ट बॉक्स दिखाई देगा. जिसमें अपने लास्ट वर्किंग डे की तारीख या आपके रोजगार छोड़ने की तारीख दर्ज कर सकते हैं.

बदलावों को वैलिडेट करें और सेव करें

अपडेटेड एक्जिट डेट की सटीकता की दोबारा जांच करें. यह सुनिश्चित करें कि दर्ज की गई तारीख आपके रोजगार छोड़ने के वास्तविक तारीख से मेल खाती है. एक बार जब आप निश्चित हो जाएं, तो अपने ईपीएफ (EPF) अकाउंट में किए गए बदलावों को सेव करने के लिए “सहेजें” या “अपडेट” बटन पर क्लिक करें.

ये भी पढ़ें– Sidharth Malhotra वेडिंग फोटोज नहीं करना चाहते थे शेयर, कियारा बोली ‘लंबी बहस हुई थी’

कन्फर्मेशन और एकनॉलेजमेंट

प्रोफाइल में किए गए बदलावों को सेव करने के बाद, आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज या एकनॉलेजमेंट मिलना चाहिए कि आपके ईपीएफ (EPF) अकाउंट में एक्जिट डेट को सफलतापूर्वक अपडेट कर दिया गया है. भविष्य के संदर्भ के लिए प्रदान की गई किसी भी संदर्भ संख्या या ट्रांजेक्शन आईडी को नोट कर लें.

गौरतलब है कि कर्मचारियों के लिए अपने ईपीएफ (EPF) अकाउंट में अपनी एक्जिट डेट को खुद से अपडेट करने की कौपेसिटी लोगों को अपने फाइनेंशियल रिकॉर्ड को सही तरीके से मैनेज करने सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उपरोक्त स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस का पालन करके, कर्मचारी अपने नियोक्ता या ईपीएफ (EPF) अधिकारियों पर भरोसा किए बिना अपनी एक्जिट डेट को आसानी से और सटीक रूप से अपडेट कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top