Saving Account Interest Rate increased: कुछ दिनों से लगातार सरकारी और गैर सरकारी बैंक एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं. अब आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने बचत खातों पर ब्याज दरें बढ़ाकर 6 फीसदी कर दी है. आइए जानते हैं डिटेल्स.
नई दिल्ली: Saving Account Interest Rate increased: पिछले कुछ समय से लगातार बैंकों के एफडी रेट्स में बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि बैंकों के सेविंग अकाउंट्स पर ब्याज दरें पिछले काफी समय से कम चल रही हैं. लेकिन इसी बीच आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने अपने ग्राहकों को शानदार तोहफा देते हुए सेविंग अकाउंट्स पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने एलान किया है कि 1 अप्रैल से बैंक अपने ग्राहकों को 6 फीसदी की दर से ब्याज देगा. हालांकि बैंक ने अलग-अलग रकम के आधार पर ब्याज दरें तय की हैं.
गौरतलब है कि पहले इस बैंक की सेविंग अकाउंट्स पर ब्याज दरें 5 फीसदी थी, जिसे अब बढ़ाकर 6 फीसदी कर दिया गया है. आइए जानते हैं बैंक की तरफ से ये ब्याज दरें कितनी रकम रखने वाले खाताधारकों को मिलेगी.
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की नई ब्याज दरें
– सेविंग अकाउंट में 1 लाख रुपये तक की रकम पर बैंक 4 फीसदी की दर से ब्याज देगा.
– 1 लाख से 10 लाख रुपये तक के बचत खाते पर 4.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
– वहीं, 10 लाख रुपये से ज्यादा लेकिन 25 लाख रुपये से कम की रकम पर 5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
– 25 लाख रुपये से ज्यादा लेकिन 1 करोड़ रुपये से कम की रकम सेविंग खातों में रखने पर ग्राहकों को 6 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
– बदलाव के बाद, 1 करोड़ रुपये से ज्यादा लेकिन 100 करोड़ रुपये से कम की रकम वाले बचत खातों पर 5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
– इसके साथ ही आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देशों के मुताबिक सेविंग बैंक अकाउंट के खातों पर हर दिन के अंत में जो बैलेंस होगा, उस पर ब्याज को कैलकुलेट किया जाएगा और मंथली बेसिस पर इसे पास ऑन किया जाएगा. आरबीआई के ये नियम ये 1 जुलाई 2021 से लागू है.
– साथ ही जान लें कि इंटरेस्ट रेट प्रोग्रेसिव बैलेंस के आधार पर तय किया जाएगा.