All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

ONGC में सरकार 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी 3,000 करोड़ रुपये में बेचेगी, जानें सेल ऑफर की तारीख

ongc

देश की प्रमुख तेल और गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी (ONGC) में सरकार 1.5 प्रतिशत तक हिस्सेदारी इस सप्ताह करीब 3,000 करोड़ रुपये में बेचेगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (Oil and Natural Gas Corporation) ने मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) को दी सूचना में कहा कि सरकार की बिक्री पेशकश (ONGC stake sale offer) 30 मार्च को खुलेगी और 31 मार्च को बंद होगी.

निवेशकों के लिए शेयर

खबर के मुताबिक, कंपनी (ONGC) ने कहा कि प्रवर्तक (सरकार) ने कंपनी के 9,43,52,094 शेयर (कुल चुकता इक्विटी शेयर पूंजी की 0.75 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर) 30 मार्च, 2022 को गैर-खुदरा निवेशकों और 31 मार्च को खुदरा निवेशकों को बेचने का प्रस्ताव किया है. साथ ही ज्यादा बोली आने पर 9,43,52,094 अतरिक्ति इक्विटी शेयर बेचने का भी विकल्प रखा है.

ये भी पढ़ेंआ गया आदेश, फ्लाइट उड़ाने से पहले हर रोज पायलट-एयर होस्टेस का होगा अल्कोहल टेस्ट

बिक्री पेशकश मूल्य कर लें नोट

बिक्री पेशकश के लिए मूल्य 159 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. ओएनजीसी ने मंगलवार को शेयर बाजार से कहा कि यह मूल्य बीएसई में मंगलवार को कंपनी के शेयर के बंद भाव 171.05 रुपये के मुकाबले सात प्रतिशत कम है. सरकार की ओएनजीसी में 60.41 प्रतिशत हिस्सेदारी है. कंपनी देश के आधे तेल और गैस का उत्पादन करती है.

10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए तय

बिक्री पेशकश में 25 प्रतिशत शेयर म्यूचुअल फंड और बीमा कंपनियों के लिए जबकि 10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए निर्धारित है. खुदरा निवेशक दो लाख रुपये मूल्य तक के शेयर के लिये बोली जमा कर सकते हैं. ओएनजीसी के कर्मचारी 5-5 लाख रुपये तक मूल्य के शेयर के लिये आवेदन दे सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top