All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Open: रूस-यूक्रेन बातचीत से बाजार को मिली राहत, खुलते ही सेंसेक्स 400 अंक ऊपर

Stock Market

Stock Market Update: एक महीने से ज्यादा समय से रूस और यूक्रेन में जंग जारी है. हालांकि तुर्की में दोनों पक्षों के बीच बातचीत के नए दौर में संकट में नरमी आने के संकेत मिले हैं. इससे दुनिया भर के शेयर बाजारों को राहत मिली है और इन्वेस्टर्स की घबराहट कम हुई है. बुधवार के कारोबार में घरेलू बाजार पर भी इसका असर दिखा और कारोबार शुरू होते ही बीएसई सेंसेक्स 400 अंक ऊपर चढ़ गया.

सेंसेक्स प्री-ओपन सेशन में ही 400 अंक से ज्यादा मजबूत बना हुआ था. कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स 400 अंक से हल्का नीचे चढ़कर खुला. सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी भी आज बढ़त में कारोबार शुरू होने के संकेत दे रहा था. हालांकि शुरुआत के चंद मिनटों के कारोबार में बाजार की तेजी कुछ गायब होती दिखी. सुबह के 09:20 बजे बीएसई सेंसेक्स 265 अंक चढ़कर 58,200 अंक से कुछ ऊपर कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 17,400 अंक से थोड़ा नीचे बना हुआ था.

ये भी पढ़ें– Citi Group का रिटेल कारोबार 18000 करोड़ रुपये में खरीदेगा Axis Bank, जल्‍द होगी डील : सूत्र

बातचीत के नए दौर में रूस ने साफ संकेत दिया है कि वह यूक्रेन पर हमले में नरमी लाएगा. यूक्रेन की राजधानी कीव और एक अन्य बड़े शहर पर हमले नरम करने की बात से जंग जल्द समाप्त होने की उम्मीद बढ़ी है. हालांकि अमेरिका और उसे सहयोगी देशों को रूस की बात पर यकीन नहीं है. बातचीत में प्रगति ने इन्वेस्टर्स की धारणा में सुधार लाया है. दूसरी ओर चीन समेत दुनिया के कुछ हिस्सों में महामारी की नई लहर की बढ़ी आशंका का बाजार पर दबाव भी है. चीन के फाइनेंशियल कैपिटल शंघाई में अथॉरिटी ने नौ दिनों के लिए टू-स्टेज लॉकडाउन लगा दिया है. इसके तहत सभी कंपनियों को मैन्यूफैक्चरिंग सस्पेंड करने या रिमोटली काम करने को कहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top