All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

SEBI ने कई नियमों में किया संशोधन, जानें किन निवेशकों को मिलेगा फायदा?

sebi

SEBI: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने सामूहिक निवेश योजनाओं (CIS) के लिए कड़े नियामकीय नियम लागू किए हैं.

SEBI: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने सामूहिक निवेश योजनाओं (CIS) के लिए कड़े नियामकीय नियम लागू किए हैं. इनका संचालन करने वाली इकाइयों के लिए न्यूनतम नेटवर्थ की जरूरत को बढ़ाया गया है. साथ ही ऐसी योजनाओं का संचालन सिर्फ उन इकाइयों को करने की अनुमति दी जाएगी जिनका पिछला रिकॉर्ड अच्छा है.

यह भी पढ़ेंStock Market: बाजार में जारी रही तेजी, सेंसेक्स 740 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 17500 के करीब बंद

बैठक में लिया फैसला
सेबी के निदेशक मंडल की मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया है. इसके अलावा नियामक ने प्रतिभूतियों के स्वामित्व के स्थानांतरण को सुगम करने के लिए सूचीबद्धता प्रतिबद्धताओं और खुलासा अनिवार्यता से संबंधित नियमनों में बदलाव की भी मंजूरी दी है.

सेबी ने बदलाव को दी मंजूरी
सेबी ने म्यूचुअल फंड के चांदी के एक्सचेंज ट्रेडेड कोष (ETF) के पास मौजूद चांदी या चांदी से संबद्ध उत्पादों के लिए संरक्षण (कस्टोडियल) सेवाएं प्रदान करने की अनुमति देने को पंजीकृत संरक्षकों (कस्टोडियन) के लिए नियमन में बदलाव को मंजूरी दी है.

हिस्सेदारी 10 प्रतिशत करने का लिया फैसला
निवेशकों को धन जुटाने की योजनाओं के जरिये चूना लगाने की घटनाओं के मद्देनजर सेबी ने सामूहिक निवेश प्रबंधन कंपनी (CIMC) और उसके समूह/सहायक/शेयरधारकों की किसी योजना में हिस्सेदारी को 10 प्रतिशत पर सीमित करने का फैसला किया है.

सेबी ने जारी किया बयान
सेबी ने एक बयान में कहा कि इसके अलावा सामूहिक निवेश योजनाओं में सीआईएमसी और उसके अधिकृत कर्मचारियों का अनिवार्य निवेश सीआईएस के हितों के अनुरूप होना चाहिए. नियामक ने कहा कि इन योजनाओं के संचालन के लिए नेटवर्थ की जरूरत को बढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही सीआईएमसी के पंजीकरण के लिए संबद्ध क्षेत्र में पात्रता को पुराना रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए.

यह भी पढ़ेंCryptocurrency Price Today 30 March: आज क्रिप्टो बाजार लाल निशान पर कर रहा है कारोबार, Terra Solana में दिखी तेजी

CIS की न्यूनतम राशि को अनिवार्य किया
सेबी ने कहा कि अन्य चीजों के अलावा निवेशकों की न्यूनतम संख्या और एकल निवेशक की अधिकतम हिस्सेदारी तथा सीआईएस के स्तर पर न्यूनतम अभिदान राशि को अनिवार्य किया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top