All for Joomla All for Webmasters
छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: हाईकोर्ट का फैसला, अविवाहित युवती अपनी शादी के खर्च के लिए अभिभावकों से कर सकती है दावा

Bilaspur Highcourt: बिलासपुर हाईकोर्ट ने एक अहम फैसला दिया है जिसकी काफी चर्चा हो रही है. कोर्ट ने कहा है कि अविवाहित बेटी अपनी शादी में होने वाले खर्च के लिए अभिभावक पर दावा कर सकती है.

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हाईकोर्ट ने एक अहम फैसला दिया है जिसे लेकर काफी चर्चा हो रही है. कोर्ट ने कहा है कि अविवाहित बेटी अपनी शादी में होने वाले खर्च के लिए अभिभावक पर दावा कर सकती है. बिलासपुर हाईकोर्ट में जस्टिस गौतम भादुड़ी और जस्टिस संजय एस अग्रवाल की डिविजन बेंच ने ये फैसला सुनाया है. कोर्ट ने हिंदू दत्तक एवं भरण पोषण अधिनियम के अनुसार ये आदेश दिया है. इसके साथ ही दुर्ग फैमली कोर्ट के आदेश को भी खारिज कर दिया है. इसके अलावा इस मामले में पुनर्विचार कर निर्णय लेने का आदेश भी दिया गया है. 

यह भी पढ़ेंBank Holidays: कल के बाद लगातार 5 दिन तक बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें जरूरी काम

जानिए क्या है पूरा मामला 

दरअसल दुर्ग जिले के भिलाई स्टील प्लांट में काम करने वाले भानूराम की बेटी ने 2016 में हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी. जिसके अनुसार पिता के रिटायरमेंट के बाद उन्हें मिलने वाले 55 लाख रुपए में से 20 लाख रुपए देने के लिए बेटी ने कोर्ट में याचिका डाली थी. लेकिन कोर्ट ने याचिका का योग्य नहीं पाते हुए जनवरी 2016 में इसे खारिज कर दिया. इसके साथ ही हिंदू दत्तक एवं भरण पोषण अधिनियम के प्रावधान के तहत फैमली कोर्ट ने आवेदन करने की छूट दी गई थी. इसके बाद बेटी ने दुर्ग फैमली कोर्ट में अपील की और पिता से खुद की शादी के लिए 25 लाख रुपए की मांग की. इस अपील को फरवरी 2016 को फैमिली कोर्ट ने खारिज कर दिया. इसके बाद बेटी ने फैमली कोर्ट के आदेश के फैसले को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में फिर अपील की.

6 साल बाद हुआ फैसला

बिलासपुर हाईकोर्ट में 6 साल कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद कोर्ट ने युवती के पक्ष में फैसला सुनाया है. युवती ने खुद की शादी में होने वाले खर्च के लिए 25 लाख रुपये का दावा किया. युवती ने कहा कि पिता को रिटायर्ड होने के बाद 75 लाख रुपए मिले है. इस लिहाजा 25 लाख रुपए की मांग की गई है. इसपर हाईकोर्ट ने दुर्ग फैमली कोर्ट के आदेश को खारिज कर दिया.

यह भी पढ़ेंआ गया आदेश, फ्लाइट उड़ाने से पहले हर रोज पायलट-एयर होस्टेस का होगा अल्कोहल टेस्ट

क्या है हिंदू दत्तक एवं भरण पोषण अधिनियम

हाईकोर्ट ने अपने आदेश में बताया है कि भारतीय समाज में विवाह और शादी के दौरान खर्च के लिए युवती अपने अभिभावकों पर आश्रित रहती है. हिंदू दत्तक एवं भरण पोषण अधिनियम के तहत बेटी खुद की शादी के लिए अपने अभिभावकों से शादी के खर्च के लिए दावा कर सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top