All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Cryptocurrency Price Today: क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में उछाल या गिरावट? चेक करें लेटेस्ट प्राइस

Cryptocurrency

Cryptocurrency Price Today: क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों के लिए आज अच्छी खबर है। सोमवार को  एक बिटक्वाॅइन की कीमत 45,931 डाॅलर थी। हालांकि 2022 (YTD) में अबतक बिटक्वाॅइन की कीमतों में 0.6% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, अगर हम आल टाइम हाई की बात करें तो बिटक्वाॅइन की मौजूदा कीमतें 30% अभी नीचे हैं। 

यह भी पढ़ें– HDFC और HDFC बैंक क्यों मर्जर कर रहे हैं, क्या योजना है और इसका क्या असर होगा? जानें

मार्केट कैप के लिहाज से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether की कीमतों में आज 1 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली। सोमवार को Ether 3,490 डाॅलर पर ट्रेड कर रहा था। DogeCoin की कीमतों सोमवार को 4% की उछाल देखने को मिली है। वहीं, Shiba Inu क्वाॅइन आज 2% की उछाल की के साथ ट्रेड कर रही थी। 

यह भी पढ़ें– Earning Tips: केवल 15 मिनट ई-मेल पढ़कर पैसा कमाने का शानदार मौका, हर महीने होगी छप्पड़ फाड़ कमाई!

अन्य क्रिप्टोकरेंसी के प्रदर्शन में आज मिश्रित रूप दिखा। पिछले 24 घंटे के दौरान Polygon, LiteCoin, Stellar  Cardano, Uniswap की कीमतों में उछाल देखने को मिली। वहीं, Solana, Terra, Polkadot की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। CoinGecko के अनुसार पिछले 24 घंटे में क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट कैप एक प्रतिशत का उछाल देखने को मिला।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top