All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

IRCTC करा रहा शिरडी के दर्शन, सिर्फ एक दिन का होगा टूर, रहने और खाने की सुविधा मिलेगी मुफ्त

IRCTC Shirdi Tour Package: अगर आप भी शिरडी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको दिल्ली से शिरडी की यात्रा करने का मौका मिलेगा.

IRCTC Shirdi Tour Package: अगर आप भी शिरडी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको दिल्ली से शिरडी की यात्रा करने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में आपको फ्लाइट के जरिए यात्रा करने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही यह पैकेज सिर्फ एक दिन का होगा. 

यह भी पढ़ेंCryptocurrency Price Today: क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में उछाल या गिरावट? चेक करें लेटेस्ट प्राइस

एक दिन की होगी ट्रिप
अगर आपका एक दिन की छोटी ट्रिप करने का मन है तो यह बेस्ट प्लान है. इसमें आपको शनिवार को यात्रा के लिए निकलना है और आप रविवार को वापस आ जाएंगे. आइए आपको रेलवे के इस पैकेज के बारे में डिटेल में बताते हैं-

IRCTC ने किया ट्वीट
IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर लिखा है कि शिरडी में साईं बाबा दर्शन करें और अपने पूरे परिवार के साथ दिव्य आशीर्वाद प्राप्त करें. आईआरसीटीसी आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको दिल्ली से शिरडी तक की यात्रा करने का मौका मिलेगा. 

आइए चेक करें पैकेज की डिटेल्स-

  • कितने दिन का होगा टूर – 1 रात और 2 दिन
  • डेस्टिनेशन कवर्ड – दिल्ली-शिरडी-दिल्ली
  • जाने की तारीख – 23 अप्रैल 2022 और 14 मई 2022
  • पैकेज की कॉस्ट – 15760 रुपये प्रति व्यक्ति
  • रहने के लिए होटल – Hotel Sai Shri
  • ट्रैवलिंग मोड – फ्लाइट
  • क्लास – डीलक्स

कितना होगा किराया
किराए की बात की जाए तो सिंगल ऑक्युपेसी के लिए आपको 16,970 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. इसके अलावा डबल ऑक्युपेसी के लिए 15,960 रुपये प्रति व्यक्ति, ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 15,760 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. वहीं, 5 से 11 साल तक के बच्चे (चाइल्ड विद वर्थ) के लिए 15,220 रुपये प्रति व्यक्ति और चाइल्ड विदआउट वर्थ के लिए 15,220 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. 

ऑफिशिल लिंक पर करें विजिट
इसके अलावा पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक //bit.ly/382QQ2o पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा 9717641764 या फिर 9717648888 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें– मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई मार्च में घटकर 54.0 पर आया, फरवरी में 54.9 था

फ्री में मिलेगा खाना
इस टूर के पहले दिन आपको मील में लंच और डिनर मिलेगा. वहीं, टूर के दूसरे दिन ब्रेकफास्ट मिलेगा. इसके अलावा इस पैकेज में आपको शिरडी में एयरपोर्ट से पिकअप और ड्रॉप की सुविधा भी मिलेगी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top