All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Vegetables Price Hike: महंगी सब्जियों ने बिगाड़ा रसोई का बजट, इन महंगे दामों में बिक रही हैं सब्जियां

Vegetable Price Hike: दिल्ली की सब्जी मंडियों में लोगों की भीड़ कुछ कम हुई है. सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद पालक के दाम 40 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गए हैं. वहीं बाकी सब्जियां भी काफी महंगी बिक रही है.

  • महंगाई ने बिगाड़ा घर का बजट
  • हरी सब्जियों के रेट में लगी ‘आग’
  • ‘आसमान छू रहे सब्जियों के दाम’

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में भारी बढ़ोतरी के बाद, अब सब्जियों की बढ़ती महंगाई ने आम जनता की जेब ढीली कर रखी है. गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है और इस समय सब्जियों की कीमत ने किचन का बजट बिगाड़ दिया है. कई चीजों के भाव आसमान छूने के साथ अब सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी ने आम आदमी की परेशानी बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें- अगर आपके PF खाते में जमा हुए 2.50 लाख से ज्यादा तो अब देना होगा TAX

हरी सब्जियां सबसे महंगी

इन दिनों सब्जी मंडी में लगभग सभी हरी सब्जियों के दाम दो गुना से अधिक हो गए हैं. दुकानों पर सब्जियां पहले की तरह ढेर में नहीं दिख रही हैं. महंगी सब्जी होने से भोजन की थाली का जायका बिगड़ गया है. दिल्ली में पालक की कीमत 40 रुपये प्रति किलो से अधिक है. वहीं भिंडी, परवल, लौकी और भिंडी के दाम बेतहाशा बढ़े हैं. गर्मियों में अगर शिकंजी पीने का शौक रखते हैं तो बता दें कि कई जगह सिर्फ एक नींबू 10 रुपये में मिल रहा है.

देश के कई शहरों में आसमान छू रहे दाम

दिल्ली (Delhi) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) समेत देश के कई प्रदेशों की मंडियों में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. हालांकि कुछ जगहों पर सब्जियों की आवक कम होने को इसकी वजह माना जा रहा है.

मंडी में आ रहे लोगों का कहना है कि स्वस्थ रहने के लिए चिकित्सक भी हरी सब्जियों के सेवन पर जोर देते हैं. बढ़ी हुई कीमतों ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. 

ये भी पढ़ेंEarning Tips: केवल 15 मिनट ई-मेल पढ़कर पैसा कमाने का शानदार मौका, हर महीने होगी छप्पड़ फाड़ कमाई!

सब्जी- पहले-अब (प्रति किलो रेट)

नींबू, 200-250

भिंडी, 100-120

परवल, 120-130

बंद गोभी, 40-60

लौकी, 50-60

अदरक, 60-70

गाजर, 40-50

शिमला मिर्च, 70-90

प्याज, 25-30

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top