All for Joomla All for Webmasters
खेल

IPL 2022 Purple cap: बल्लेबाजों के उड़ा रहा होश, विकेट लेने के मामले में टाप पर चल रहा ये धुरंधर

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में अब तक हुए मुकाबलों में बल्ले और गेंद का जबरदस्त रोमांच देखने को मिला है। इस सीजन में अब हुए मैचों की बात करें तो यहां कुछ टीमों ने 200 से ज्यादा का स्कोर भी खड़ा किया है तो कुछ 128 जैसे लो स्कोर पर भी आउट हुए हैं। इसलिए हर बार की तरह इस बार भी गेंदबाजों में पर्पल कैप को लेकर होड़ मची हुई है।

वर्तमान में इस सूची में वो गेंदबाज टाप पर है जिसे मेगा आक्शन के पहले दिन खरीददार तक नहीं मिला था। कोलकाता की तरफ से खेल रहे उमेश यादव 3 मैचों में 8 विकेटों के साथ लीड कर रहे हैं। इसमें से 4 विकेट तो उन्होंने एक ही मैच में हासिल किया था। इस सूची में दूसरे नंबर पर रविवार को हुए मुकाबले के बाद बदलाव हुआ है। पंजाब के राहुल चाहर ने 6 विकटों के साथ इस नंबर पर कब्जा जमाया है। इस तरह राजस्थान के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल 5 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। 

सूची में चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर क्रमश: मोहम्मद शमी, टिम साउदी और वानिंदू हसरंगा का नाम है जिनके नाम 2 मैचों में 5 विकेट है। सातवें नंबर पर चेन्नई से डीजे ब्रावो 5 विकटों के साथ आ गए हैं। दिल्ली के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव एक पायदान नीचे 8वें नंबर पर आ गए हैं। गुजरात के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन 9वें नंबर पर हैं। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 4 विकेट झटके थे और टीम को दूसरी जीत दिलाई थी।  10वें नंबर पर क्रमश: खलील अहमद और मुंबई के गेंदबाद टिमल मिल्स हैं दोनों के नाम 2 मैचों में 4-4 विकेट है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top