GOLD RATE TODAY, 6 APRIL 2022: आज सोने के भावों में हल्का सुधार देखा जा रहा है, जबकि चांदी के भावों में नरमी का रुख दिखाई दे रहा है. निचले स्तरों पर खरीदारी बढ़ने से सोने को सपोर्ट मिल रहा है, तो ऊपरी स्तरों से बिकवाली की वजह से चांदी में कमजोरी देखी जा रही है.
GOLD RATE TODAY, 6 APRIL 2022: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने के भावों (SONE KE BHAV) में मामूली सुधार देखा जा रहा है. वहीं चांदी के भावों में गिरावट देखी जा रही है. निचले स्तरों पर खरीदारी बढ़ने से सोने के भावों को सपोर्ट मिल रहा है, जबकि ऊपरी स्तरों से बिकवाली की वजह से चांदी के भावों में गिरावट देखी जा रही है. एमसीएक्स (MCX) सोना जून वायदा 0.06 फीसदी यानी 33 रुपये की तेजी के साथ 51,404 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. जबकि एमसीएक्स (MCX) चांदी मई वायदा 0.30 फीसदी यानी 200 रुपये की गिरावट के साथ 65,998 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ देखा गया है.
यह भी पढ़े– Super VIP Number 0001: यहां पर सुपर VIP नंबर 0001 अब आम लोगों के लिए खुला, E-Auction के जरिए होगा अलॉट
बता दें, मंगलवार यानी 5 अप्रैल सोना जून वायदा 51,371 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी मई वायदा 66,198 रुपये पर बंद हुआ था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के दाम
रॉयटर्स के अनुसार, बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की तीखी टिप्पणियों के कारण सोने में ढील दी गई, जिससे डॉलर और ट्रेजरी की याल्ड कई साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई, जिससे सुरक्षित-हेवन धातु की अपील में सेंध लग गई.
नवीनतम धातु रिपोर्ट के अनुसार, हाजिर सोना 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,920.87 डॉलर प्रति औंस पर था. इस बीच, अमेरिकी सोना वायदा 0.3 प्रतिशत गिरकर 1,920.90 डॉलर पर आ गया. इसके अलावा, अन्य धातुओं में हाजिर चांदी 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.28 डॉलर प्रति औंस हो गई.
जानें- देश के प्रमुख शहरों में कीमतें
देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के भाव निम्न प्रकार बोले जा रहे हैं-
यह भी पढ़े– IMF ने Covid-19 महामारी के दौरान गरीबी को दूर करने के लिए भारत की Anna Yojana को सराहा
नई दिल्ली में 22 कैरेट सोना 47,800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 66,300 रुपये प्रति किलो पर हैं. मुंबई में 22 कैरेट सोने के रेट 47,800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 66,300 रुपये प्रति किलो पर हैं. कोलकाता में 22 कैरेट सोने के रेट 47,800 रुपये और चांदी के रेट 66,300 रुपये प्रति किलो पर हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने के रेट 48,160 रुपये और चांदी के भाव 71,000 रुपये प्रति किलो पर हैं.