All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Paytm IPO को लेकर फाइनेंस कमिटी की मीटिंग में हुई चर्चा, इशू प्राइस से काफ़ी नीचे है स्टॉक

paytm

पेटीएम आईपीओ 9 फीसदी डिस्‍काउंट पर लिस्‍ट हुआ था. लिस्टिंग के दिन BSE पर शेयर 1955 रुपये पर खुला. जबकि इश्‍यू प्राइस 2150 रुपये था. यह करीब 9.07 फीसदी या 195 रुपये नीचे रहा था.

पेटीएम आईपीओ (Paytm IPO) आने से पहले भी सुर्खियों में रहा और अब कंपनी लिस्टिंग के बाद भी सुर्खियों में लंबे समय से है. इसकी वजह कोई जोरदार उपलब्धि नहीं, बल्कि One 97 Communications Ltd. के नाम से Paytm के शेयर के इश्यू प्राइस से भी नीचे चला जाना है. यहां तक कि फ़ाइनेंस कमिटी की मीटिंग में भी Paytm के आईपीओ को लेकर चर्चा हुई. 

फ़ाइनेंस कमिटी ने इन मुद्दों पर भी की बात
फ़ाइनेंस कमिटी ने साइबर security पर भी चर्चा की. इसके अलावा, कमिटी ने NSE पर चल रही जांच का करेंट स्टेटस भी जाना. सेबी ने यूनिफ़ाइड security कोड पर विचार रखे. साथ ही आने वाले समय में कैसे मशीन लर्निंग और आर्टिफ़िशियल intelligence बाज़ार में करेगा काम इस पर भी चर्चा हुई. कमिटी जल्द ही अगली मीटिंग मुंबई में करेगी इस बात पर फ़ैसला किया गया. 

पेटीएम ने निवेशकों को निराश किया
पेटीएम आईपीओ ने निवेशको भारी निराश किया. निवेशकों की गाढ़ी कमाई इस शेयर में फंसी है. निवेशक शेयर One 97 Communications Ltd stock price) के मजबूत होने की राह देख रहे हैं. बता दें, पेटीएम आईपीओ 9 फीसदी डिस्‍काउंट पर लिस्‍ट हुआ था. लिस्टिंग के दिन BSE पर शेयर 1955 रुपये पर खुला. जबकि इश्‍यू प्राइस 2150 रुपये था. यह करीब 9.07 फीसदी या 195 रुपये नीचे रहा था. पेटीएम शेयर यानी One 97 Communications Ltd. स्टॉक का प्राइस 5 अप्रैल 2022 को 609.30 रुपये पर क्लोज हुआ. 

प्राइस बैंड 2080-2150 रुपये तय किया गया था
आईपीओ को 4.83 करोड़ शेयर्स के मुकाबले 9.14 करोड़ शेयर्स के लिए बिड मिली थी. Paytm IPO के लिए प्राइस बैंड 2080-2150 रुपये तय किया गया था. अपर प्राइस बैंड पर कंपनी की वैल्‍यू 1.39 लाख करोड़ था. Paytm ने अपने IPO का साइज बढ़ाकर 18,300 करोड़ रुपये किया था. पहले Paytm की IPO के जरिए कुल 16,600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना थी. इश्यू के तहत 8300 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए किए. वहीं, इसमें 10 हजार करोड़ का ऑफर फार सेल (OFS) था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top